जातिवादी टिप्पणी को लेकर सलमान खान के खिलाफ FIR के लिए अदालत में याचिका

0

शहर की अदालत में आज एक याचिका दायर कर अनुसूचित जातियों के खिलाफ कथित जातिवादी टिप्पणी करने के लिए अदाकार सलमान खान, कैटरीना कैफ और अन्य के खिलाफ प्राथिमकी दर्ज करने की मांग की गयी है.

शिकायत के मुताबिक खान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ के प्रचार के दौरान शब्द का इस्तेमाल किया.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा के समक्ष दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि आरोपी व्यक्तियों ने जातिवादी टिप्पणी कर जाति के सदस्यों पर ‘अत्याचार’ किया और उनका अपमान किया.

अदालत मामले पर 27 फरवरी को विचार करेगी और शिकायत पर संबंधित थाना प्रभारी से जवाब मांगा गया है.

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष हरनाम सिंह की ओर से दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि खान ने टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में यह टिप्पणी की, जबकि कैफ ने ‘‘असंवेदनशील और अपमानजनक’’ टिप्पणी का विरोध करने की बजाए अपने आचरण से पीडतिों का अपमान करने में आरोपी नंबर एक खान का साथ दिया.

सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में थाने में एक शिकायत दर्ज करायी थी लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुयी जिसके कारण उन्होंने अदालत के समक्ष यह याचिका दायर की है.

Previous article23 फरवरी 2018 शुक्रवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleMP उपचुनाव के लिए मतदान जारी, दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here