जानें कैसे आप अपने पुराने टैबलेट को बना सकते है सीसीटीवी कैमरा

0

 टैबलेट बाजार में आए दिन कोई न कोई कंपनी नए फीचर्स व नई तकनीक से लैस अपने टैबलेट लांच करती रहती है। ऐसे में यूजर्स नए फीचर्स से लैस टेबलेट खीदने की सोचते हैं और अपने टैबलेट को बेकार समझने लगते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने पुराने टैबलेट को सीसीटीवी कैमरे के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानें पूरा प्रॉसेस

1. सबसे पहले अपने पुराने टैबलेट में Home Security-Alfred एप्प डाउनलोड कर लें। फिर जिस फोन या फिर टैबलेट से मॉनिटर करना चाहते हैं, उसमें भी इस एप्प को इंस्टॉल कर लें।

2. इसके बाद एप्प ऑप्न करें। अब आपके सामने साइन-अप या लॉग-इन का ऑप्शन आएगा। दोनों फोन में एप्प को एक ही ईमेल एड्रेस से लॉग-इन कर लें।

3. उसके बाद यह सलेक्ट कर लें कि किस फोन को सिक्योरिटी कैमरा बनाना है और किसे रिसीवर।

जरूरी बातें

– टैबलेट में वाई-फाई या फिर 3जी, 4जी कनेक्शन होना जरूरी है।

– घर में टैबलेट को उस जगह लगाएं, जहां उसे आसानी से चार्ज कर सकें, नहीं तो टैबलेट की बैटरी डाउन होने पर आप मॉनिटरिंग नहीं कर सकेंगे।

Previous article10 नवम्बर 2017 शुक्रवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleधूप में छांव की तलाश…. जोरदार शायरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here