जानें कैसे, किसी दूसरे का फोन इस्तेमाल करने से पड़ सकते है बीमार

0

हमारे स्मार्टफोन का कैमरा अच्छा नहीं है तो हम किसी दूसरे का फोन इस्तेमाल करने से नहीं शरमाते, लेकिन हाल में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने सूचित किया है कि एक ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कई लोगों द्वारा किए जाने से इंफेक्शन फैल सकता है.

जानकारी के मुताबिक, 1 ही मोबाइल कई लोगों द्वारा इस्तेमाल करना बैक्टीरिया पैथोजन को बढ़ावा देता है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने अस्पतालों में संक्रमण को रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने सूचित किया है कि हाल ही में किए गए एक अध्ययन के अनुसार वर्ष 2015 में 81.8 फीसदी मोबाइल फोन और 80 फीसदी हाथों के पसीने में बैक्टीरिया पैथोजन की बढ़त पाई गई.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने सूचित किया है कि एक ही मोबाइल फोन को कई लोगों द्वारा इस्तेमाल करने से संक्रमण के फैलने का खतरा हो सकता है. उनसे सवाल किया गया था कि क्या वैज्ञानिकों ने ऐसी कोई चेतावनी दी है कि मोबाइल फोन से अस्पतालों में संक्रमण फैलता है.

Previous article5 कारणों से प्रत्‍येक महिला को 35 साल की होने से पहले शुरू करनी चाहिए फैमिली
Next articleदुराचार करने वालों को हो फांसी, बनाएंगे कानून: शिवराज सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here