जानें क्यों गर्भवती महिला को नहीं जाना चाहिए मृत व्यक्ति के पास

0

भारत में कई परम्पराएँ व रीति-रिवाज ऐसे है जो आज भी प्रचलन में है जिन्हें कई बार निभाना बहुत कठिन हो जाता है। ऐसी है एक रीत है कि किसी भी गर्भवती स्त्री को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास जाना शुभ नहीं माना जाता है किन्तु कई लोग इसे अंधविश्वास मानते है और इस बात पर ध्यान नहीं देते है।

ये हो सकते है कारण:

  • वैज्ञानिको ने भी माना है कि किसी गर्भवती स्त्री का किसी मृत व्यक्ति के पास जाना उसके व होने वाले बच्चे के लिए उचित नहीं होता है।
  • यदि कोई गर्भवती स्त्री वहां जाती है तो उस वातावरण का प्रभाव उस स्त्री के मन व शरीर पर होता है जिसके कारण उसके शरीर से निकलने वाले हारमोंस प्रभावित होते है और इसका प्रभाव होने वाले बच्चे पर होता है।
  • वैज्ञानिको का मानना है कि जब व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके शरीर में कई बैक्टीरिया पनप जाते है जो किसी भी गर्भवती स्त्री व उसके होनेवाले बच्चे को प्रभावित कर सकते है।
  • गर्भवती स्त्री शारीरिक रूप से कमजोर होती है इसी वजह उनके शरीर और होने वाले बच्चे पर इसका प्रभाव जल्दी होता है।
Previous articleहार्मोन्स को बैलेंस रखने के लिए रोज़ खाये दही
Next articleजिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सम्पन्न