जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विभिन्न मतदान केन्द्रो एवं नांको का निरीक्षण

0

सतना – ईपत्रकार.कॉम |जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के साथ शुक्रवार को चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तराई अंचल और उ.प्र. और म.प्र. की सीमा से लगे हुये सीमावर्ती क्षेत्रो की विभिन्न ग्राम पंचायतो का भ्रमण कर दो दर्जन मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कालिजंर रोड में बांदा से लगी हुई सीमा पर कौहारी पर स्थित एस.एस.टी. नांके सीमावर्ती क्षेत्र के खोही तिराहा लंका तिराहा पुलिस नांके एवं अंतर्रार्ज्यीय सीमा के स्थापित बार्डर चेकपोस्ट पर स्थित नांके का सघन निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हाईस्कूल हिरौंदी कंदर चौबेपुर लालापुर कौहारी जवारिन शेजवार लंका तिराहा गोदावरी तिराहा स्थित विभिन्न ग्राम पंचायतो के दो दर्जन मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित मतदान संचालन के लिये मतदान केन्द्र भवन मे रैम्प मतदाताओ के आने जाने की व्यवस्था प्रकाश पेयजल एवं छाया आदि के संबंध में जानकारी ली।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रो में सुव्यवस्थित मतदान संचालन की सभी व्यवस्थाये शीघ्र पूरी हो जानी चाहिये। मतदान कक्ष के भीतरी कक्षो की पुताई कराकर मतदान केन्द्र के बाहर की दीवाल पर मतदान केन्द्र का नाम उसका क्रमांक और सम्मिलित क्षेत्र भी सुवाच्य अक्षरो में अंकित कराया जाये। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत नियुक्त किये गये दस्तो द्वारा पोस्टर बैनर और दीवाल लेखन इत्यादि मिटाने की कार्यवाहियो का भी अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने एस.एस.टी. और पुलिस नांको पर तैनात सुरक्षा कर्मियो तथा दल प्रमुख अधिकारियो से वाहनो की चेकिंग आदि के संबंध में जानकारी ली तथा संधारित रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को एस.एस.टी. और पुलिस नांको के पास वाहन रोकने के लिये स्टापर के अलावा जिग-जैग मार्ग बनाने ड्रम भी रखवाने के निर्देश दिये।

Previous articleअनुसूचित जनजाति के निराकृत योग्य प्रकरणों में तेजी से कार्यवाही करने के दिए निर्देश
Next articleहम रहें या न रहें, इस देश को बदनाम नहीं होने देंगे-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here