जिला न्यायाधीश ने न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 09 सितम्बर 2017 शनिवार को प्रदेश मे उच्च न्यायालय स्तर से समस्त जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में दतिया मुख्यालय के न्यायिक अधिकारियों एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन मान. जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्रीमती सुनीता यादव की अध्यक्षता में जिला न्यायालय दतिया के सभाकक्ष कक्ष में किया गया।

जिसमें जिला न्यायाधीश मान. श्रीमती सुनीता यादव ने दिनांक 09 सितम्बर 2017 को आयोजित नेशनल लोक अदालत की तैयारी किए जाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए दतिया मुख्यालय के सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण अधिक से अधिक संख्या में किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास करने की आवश्यकता भी व्यक्त की।

उक्त बैठक में श्री मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक दतिया, श्री डी.के. श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश, श्री निसार अहमद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री राकेश बंसल, जिला रजिस्टार/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती रेखा मरकाम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री राजीव राव गौतम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री वेदप्रकाश सगर, सुश्री प्रीती अग्रवाल एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleजानिए एलोवेरा जेल के गुणकारी फायदे
Next articleक्या आप जानते है बीयर पीने के ये बेमिसाल फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here