जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए श्रीमति सरस्वती मरावी निर्विरोध निर्वाचित

0

जिला पंचायत मण्डला के रिक्त अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया। इस सम्मिलन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति सूफिया फारूकी वली द्वारा पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाई गई।

निर्वाचन से संबंधित प्रक्रिया के अंतर्गत सामान्य घोषणा, आरक्षण की स्थिति, नाम निर्देशन पत्र, नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा, नाम वापसी एवं निर्वाचन की घोषणा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सम्पन्न हुई। प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी की उपस्थिति में अध्यक्ष पद की एकमात्र अभ्यर्थी श्रीमति सरस्वती मरावी का नाम प्रभारी अध्यक्ष जिला पंचायत श्री शैलेष मिश्रा ने प्रस्तावित किया। निर्वाचन में श्रीमति सरस्वती मरावी निर्विरोध निर्वाचित हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति सूफिया फारूकी वली ने सरस्वती मरावी को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र दिया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग राज्यमंत्री एवं मण्डला जिले के प्रभारी मंत्री श्री संजय पाठक, राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके, बिछिया विधायक श्री पंडित सिंह धुर्वे, श्री रतन ठाकुर, श्री अजय प्रताप सिंह, श्री जयदत्त झा एवं जिला पंचायत के सदस्यों ने श्रीमति सरस्वती मरावी को बधाई दी।

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here