जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का हुआ आयोजन

0

सिंगरौली – (ईपत्रकार.कॉम) |वरिष्ठ नागरिकों को समाज में आत्मीय सम्मान प्रदान कराने एवं इनके स्वास्थ्य की देखभाल पर आधारित जागरूकता का सृजन करना तथा ऐसे वृद्धजन जो बीपीएल सूची में नहीं हैं, परन्तु गरीब व निराश्रित हैं, उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने के साथ-साथ इन्हें अन्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन बिलौंजी सामुदायिक भवन में विधायक श्री रामलल्लू बैस के मुख्य आतिथ्य, ननि महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार के अध्यक्षता, ननि अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा व कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के उपस्थिति में हुआ।

आये हुए करीब दो सैकड़ा से ऊपर वृद्धजनों का शॉल, श्रीफल भेंट कर उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने वृद्धजनों के बीच जाकर एक-एक लोगों की समस्याओं को पूछा तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से प्राप्त समस्याओं को नोट कराकर शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। वहीं उपस्थित वृद्धजनों का सभा स्तर पर ही आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांच कराया जाकर दवाओं का वितरण कराया गया। साथ ही जिले के अन्य ब्लॉकों में भी वृद्धजनों का सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रियंक मिश्रा, जनपद अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद साकेत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा सिंह, पार्षद श्री पुष्पेन्द्र शाह, रमाशंकर शाह, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, राजस्व अधिकारी आरपी बैस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वैढ़न श्री बीके सिंह, सीएमओ श्री राजेश जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।

104 वर्ष नवाली देवी 1000 नकद के साथ सम्मानित
104 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली नवाली देवी पत्नी स्व. वृन्दावन तिवारी ग्राम-डिग्घी एवं 100 वर्ष के श्री रामप्यारे नामदेव पिता स्व. सुखदेव ग्राम माजन को शॉल श्रीफल के साथ-साथ 1000-1000 नकद दिया जाकर सम्मानित किया गया। वृद्धजनों को कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि आप सभी को किसी प्रकार की समस्या हो वह मुझे अवगत करायें।

Previous articleप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजना के लिए स्वीकृत की 30 करोड़ की राशि
Next articleजब-तक छूआ-छूत और भेदभाव रहेगा तब-तक गांव तरक्की नहीं करेगा-विधायक श्री दांगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here