जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा सम्पन्न

0

उमरिया – (ईपत्रकार.कॉम) |जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं नोडल अधिकारियो की उपस्थिति में संपन्न हुई। ग्राम सभा में स्वच्छता अभियान, पानी रोको अभियान, स्वच्छता एवं खुले में शौच से मुक्त करने, अल्प वर्षा के परिप्रेक्ष्य में पेयजल एवं कम पानी की फसल बुवाई की समझाइश देने, बीज का चयन भावांतर भुगतान योजना, रबी फसल हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, की जानकारी नोडल अधिकारी, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को दी गई।

ग्राम सभा में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण, उपयोग, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गति लाने, गांव में स्वच्छता की बयार लाने, साफ सफाई रखने, किए गए वृक्षारोपण को बचाने, शासकीय सम्पत्ति के नुकसान को रोकने, समाज के कमजोर वर्गो की भलाई में हाथ बंटाने आदि के संबंध में नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों को अवगत कराया।

ग्राम सभा में बताया गया कि खरीफ उपार्जन हेतु किसान खरीफ के पुराने पंजीयन में संशोधन करा सकेगे। पंजीयन हेतु ऋण पुस्तिका मय खाता पासबुक, आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लेकर आना होगा। कृषकों का पंजीयन 29 सितंबर तक किया जाएगा।

फसल उपार्जन और धान हेतु 15 नवंबर से 1 जनवरी 018 तक, ज्वार एवं बाजरा हेतु 2 नवंबर से 30 नंबर तक किया जायेगा। शासन ने समर्थन मूल्य की दरे निर्धारित की है जिसमें धान कामन 1550रू., धान ग्रेड ए 1590 रू., ज्वार हाईब्रिड 1790, ज्वासालदण्डी 1725 रू. तथा बाजारा 1425 रूपये प्रति क्विटल की दर से सहकारी समितियों में क्रय किया जाएगा। किसानो की उपज का सही मूल्य मिले इस हेतु शासन ने समर्थन मूल्य घोषित किया है।

कृषि विभाग के अमले द्वारा किसानो को कम पानी में पकने वाली असिंचित एवं अर्द्धसिंचित गेहूँ, चना, मसूर, अलसी, तोरिया एवं सरसों की फसलें बोने की सलाह दी गई। किसानो को असिंचित गेहूं 115 से 120 दिन में पकने वाले जे डब्ल्यू 3211 तथा अर्द्ध सिंचित जी डब्ल्यू 3288, चना 100 से 120 दिन तक पकने वाले, मसूर 115 से 20, अलसी 115 से 120, तोरिया 65 से 90 दिन सरसो 110 से 145 दिन मे पकने वाली वरायटी की जानकारी किसानों को दी। साथ ही उन्हें अधिक जानकारी हेतु पंपलेट, ब्रोसर आदि का वितरण भी किया गया।

विशेष ग्राम सभाओ में रबी फसल हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान पंजीयन आदि के संबंध में विस्तार से कृषको को अवगत कराया गया ताकि अल्प वर्षा के समय ही किसान लाभ प्राप्त कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here