जिले में ‘नवरंग नरसिंहपुर’ पर्यटन उत्सव का आयोजन 23 से 25 अक्टूबर तक

0

नरसिंहपुर – ईपत्रकार.कॉम |राज्य शासन के पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार जिले में विशेष पर्यटन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नरसिहपुर जिले के पर्यटन स्थलों का चिन्हांकन कर तीन दिवसीय ‘नवरंग नरसिंहपुर’ पर्यटन उत्सव का आयोजन 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस दौरान जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने से संबंधित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेंगी।

इस सिलसिले में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 23 अक्टूबर को प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक साईकिल से उमंग यात्रा नरसिंह मंदिर से पॉलीटेक्निक सभागार तक होगी। इसके बाद प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक पॉलीटेक्निक सभागार में विरासत पर चर्चा होगी। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी, इच्छुक छात्र- छात्रायें, स्वयं सेवी एवं व्यवसायिक संगठन शामिल होंगे। इसी दिन सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के सभागार में ‘नवरंग नरसिंहपुर’ का आयोजन होगा। इस आयोजन में आगाज, नरसिंहपुर गान, कला पथक दल की प्रस्तुति, नरसिंहपुर फिल्म, मप्र टूरिज्म फिल्म, मध्यप्रदेश गान, उद्बोधन के कार्यक्रम होंगे।

इसी क्रम में मंगलवार 24 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक आनंद यात्रा एवं प्राकृतिक साहचर्य बरमानघाट से सतधारा तक करीब दो किलोमीटर, बरहटा हायर सेकेंडरी स्कूल से टोन घाट तक करीब 3 किलोमीटर एवं सरसला पहाड़ी भ्रमण के कार्यक्रम होंगे। इसी दिन सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के सभागार में ‘नवरंग नरसिंहपुर’ का आयोजन होगा। इसमें लोक रंग, कला पथक दल, सीडब्ल्यूएसएम के विद्यार्थियों, अहीर नृत्य व आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्र- छात्राओं की प्रस्तुतियां होंगी और प्रेरणादायी फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा।

इसी तरह बुधवार 25 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक इतिहास दर्शन में चौगान का किला, बरहटा का पांडव मठ, बरमान का हाथी दरवाजा, हाथिया घाट चिनकी, रानी दहार, लुक्का महादेव, झौतेंश्वर, गुरू गुफा एवं सरसला पहाड़ी स्थल पर भ्रमण होगा। इसी दिन सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के सभागार में ‘नवरंग नरसिंहपुर’ का आयोजन होगा। जिसमें समग्र में कला पथक दल एवं स्थानीय कलाकार की प्रस्तुति होगी। इसके बाद पुरस्कार वितरण एवं समापन भाषण और प्रेरणादायी फिल्म का प्रदर्शन होगा।

उक्त कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, सभी जिला/ प्रशासनिक अधिकारी, इच्छुक छात्र- छात्रायें, स्वयं सेवी एवं व्यावसायिक संगठन, मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि शामिल होंगे।

‘नवरंग नरसिंहपुर’ में प्रस्तुति देने के लिए कलाकार सम्पर्क करें
जिले में पर्यटन उत्सव के अंतर्गत 23 से 25 अक्टूबर तक होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नवरंग नरसिंहपुर में प्रस्तुति देने के लिए जिले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े कलाकार, लोक कलाकार आदि जिला पंचायत नरसिंहपुर में परियोजना अधिकारी अनिल पटैल से सम्पर्क कर सकते हैं। अनिल पटैल के मोबाइल नम्बर 9981011522 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

स्वयं सेवी संस्थाओं की बैठक
जिले में तीन दिवसीय पर्यटन उत्सव का गरिमामय आयोजन करने, इसमें अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार ने जिले के स्वैच्छिक एवं स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की कलेक्ट्रेट में बैठक ली। इस आयोजन में सक्रिय सहयोग देने पर बल दिया गया और लोगों के सुझाव लिये गये। जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के बारे में विचार- विमर्श कर आगामी रणनीति बनाई गई। बैठक में सुनील कोठारी, अवधेश पटैल, राकेश दुबे आदि ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

बैठक में अपर कलेक्टर जे समीर लकरा, अन्य अधिकारी, स्वैच्छिक, स्वयं सेवी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here