जीत का क्रम बरकरार रखने उतरेगा भारत

0

अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत के बाद भारत हॉकी वर्ल्ड लीग (HWL) सेमीफाइनल्स में आज कनाडा के खिलाफ पूल-B मैच में जीत के साथ विजयी लय बरकरार रखने के इरादे के साथ उतरेगा। दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत के पास यह मैच जीतकर ग्रुप में अपनी स्थिति बेहतर करने का मौका है, जिसके बाद टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मुश्किल मैच खेलने हैं।

प्रबल दावेदार: पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी भारत को दुनिया की 11वें नंबर की टीम के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जिसमें भारतीय मूल के कुछ प्लेयर्स भी शामिल हैं। भारत की जीत क्वॉर्टर फाइनल में उसकी जगह लगभग तय कर देगी। दूसरी तरफ कनाडा की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी और भारत के खिलाफ उलटफेर करने की कोशिश करेगी।

Previous articleबवासीर के इलाज में फायदेमंद है चुकंदर
Next articleदेश की महिलाएं अक्सर परिवार के लिए दे देती हैं अपने प्यार की कुर्बानी: SC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here