टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने HCA के अध्यक्ष के लिए ने भरा नामांकन

0

ई-पत्रकार-पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मंगलवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के बाद अजहर ने अपनी जीत का भरोसा जताया। एचसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव इस महीने के आखिर में हो सकता है।लोढ़ा समिति कि सिफारिशों पर सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद एचसीए के अध्यक्ष अर्शद अयुब ने पद छोड़ दिया था। सांसद रह चुके अजहर ने कहा कि उनकी मंशा हैदराबाद और तेलंगाना में क्रिकेट को बढ़ता हुआ देखने की है। उन्होंने एचसीए की बुरी स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि वह सही चीजें होते और खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।

अजहर ने कहा, “क्रिकेट मैच की मेजबानी के लिए भी फंड नहीं है। भारतीय बोर्ड ने एचसीए को अच्छा खासा पैसा दिया लेकिन मैं नहीं जानता की क्या हुआ। अजहर ने कहा कि एचसीए ने अपने आप को एक शहर तक सीमित कर लिया था इसलिए उसने तेलंगाना के बचे हिस्से में खेल को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। एचसीए के एक अधिकारी ने कहा कि अजहर निचली अदालत से आदेश लेकर आए थे कि एचसीए के चुनाव इस महीने कराए जाएं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर यह चुनाव मई के महीने के आखिरी रविवार को होता है।

यह पहली बार है कि अजहर क्रिकेट प्रशासन में कदम रखने की कोशिश कर रहे हैं। अजहर पर बीसीसीआई ने 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोप में अजवीन प्रतिबंध लगा दिया था। अजहर ने इस प्रतिबंध को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी जिसने 2012 में अजहर के खिलाफ अजीवन प्रतिबंध के फैसले को रद्द कर दिया था, हालांकि बीसीसीआई ने औपचारिक तौर पर अजहर पर से प्रतिबंध नहीं हटाया था।

Previous articleजन्म का समय तय करता है कैसी होगी आपकी पर्सनालिटी
Next articleपंजाब-गोवा के लिए आज आ सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here