टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्साह और खेल भावना से खेला जो सफलता की पहली सीढ़ी है- प्रधानमंत्री मोदी

0

फीफा अंडर 17 विश्वकप में भाग लेने वाली भारतीय फुटबॉल ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और टूर्नामेंट से संबंधित अपने अनुभव साझा किए। नरेंद्र मोदी ने इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्साह और खेल भावना से खेला जो सफलता की पहली सीढ़ी है। भारत को अपनी मेजबानी में हुई इस टूर्नामेंट में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा था और टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई थी।

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात के दौरान उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि उन्हें टूर्नामेंट के परिणाम से नहीं घबराना चाहिए और इससे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में विश्वास पैदा कर भारत फुटबॉल के क्षेत्र में काफी कुछ हासिल कर सकता है। फीफा अंडर 17 भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी टूर्नामैंट के दौरान मैदान के अंदर और बाहर के अनुभवों को नरेंद्र मोदी के साथ साझा किया।

Previous article11 नवम्बर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next article13 नवम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here