टीम में युवा खिलाड़ी भी ऐसे खेल रहे हैं जैसे उनके पास काफी अनुभव हो और यही हमारी ताकत है-शिखर धवन

0

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि भारतीय वनडे टीम के पास अब सही संतुलन और एक्स फैक्टर है जिससे टीम कहीं भी जीत दर्ज कर सकती है। धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा, ‘‘हमारे पास काफी अनुभव है। यह दक्षिण अफ्रीका का मेरा दूसरा दौरा है और मैं इसके लिये बेहतर तैयारी के साथ आया था। मानसिक और कौशल में भी। इससे बड़ा फर्क पड़ा।’’

उन्होंने कहा- अच्छी बात यह है कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं। युवा खिलाड़ी भी ऐसे खेल रहे हैं जैसे उनके पास काफी अनुभव हो और यही हमारी ताकत है। हाॢदक पंड्या जैसे हरफनमौला के होने से टीम संतुलित हो गई है। हमारे पास स्पिनरों को जल्दी नहीं उतारने का विकल्प है। इससे टीम में लचीलापन बढ़ गया है। हमें पता है कि स्पिनरों को देर से गेंद सौंपी जा सकती है और हाॢदक उस समय गेंदबाजी कर सकता है। यह एक्स फैक्टर है।’’

शुरूआती दो मैच जीतने के बावजूद धवन ने कहा कि उनकी टीम आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होगी। मुझे नहीं लगता कि आत्ममुग्धता कोई मसला होगी। हमारे लिए यह बड़ी श्रृंखला है। दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट श्रृंखला में अच्छा खेला लिहाजा वे वापसी की कोशिश करेंगे।’’

Previous article7 फरवरी 2018 बुधवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleआधार का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है-रविशंकर प्रसाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here