टी20 वर्ल्ड कप से हटने पर पाकिस्तान को देना पड़ सकता है जुर्मानाः शहरयार खान

0

पिछले कुछ दिनों से वर्ल्ड टी20 2016 में पाकिस्तान के खेलने को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीने भारत में होने वाले वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती है तो आईसीसी उस पर जुर्माना लगा सकती है.

शहरयार खान ने लाहौर में मीडिया को बताया कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हटता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) को आईसीसी को जुर्माना देना पड़ेगा. खान ने कहा, ‘मैंने अभी अभी प्रधानमंत्री सचिवालय से बात की है और अभी तक सरकार ने टीम को वर्ल्ड टी20 में हिस्सा लेने के लिए भारत भेजने की मंजूरी नहीं दी है.’

उन्होंने कहा, ‘अभी तक की खबरें कि आईसीसी हम पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कर रहा है या प्रधानमंत्री ने टूर को मंजूरी दे दी है, सत्य नहीं हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमने विश्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सरकार से सलाह और मंजूरी मांगी है. प्रधानमंत्री सचिवालय ने कहा है कि वे स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही हमें इस बारे में बताएंगे.’

हालांकि पीसीबी में एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान सरकार क्रिकेट टीम को भारत दौरे के लिए मंजूरी दे देगी

Previous articleहर काम में उत्तम फल देते हैं शुभ मुहूर्त
Next articleकिसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने का लें संकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here