तीर्थ दर्शन योजना अपने आप में मध्यप्रदेश सरकार की अभिनव और अनूठी योजना है – कलेक्टर

0

धार- (ईपत्रकार.कॉम) |मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के ऐसे गरीब नागरिकों को जो अपने जीवन काल में आर्थिक अभाव या व्यवस्तता के चलते तीर्थ यात्रा नहीं कर पाए हो उनके लिए निःशुल्क तीर्थ दर्शन कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना लागू की गई है। योजना के पांच वर्ष पूरा होने पर प्रदेश के साथ जिले में भी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा कर चुके तीर्थयात्रियों के अनुभव एवं सुझाव सांझा करने हेतु समारोह आयोजित किया गया।

इस को दृष्टिगत रखते हुए धार जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्रीमन् शुक्ला की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती-मोहन पटेल की विशेष उपस्थिति में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पटेल ने योजना से संबंधित विभिन्न तीर्थयात्रियों को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान एडीएम श्री डी.के. नागेन्द्र, संयुक्त कलेक्टर श्री दारासिंह ठाकरे, एसडीएम सुश्री भव्या मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर.सी. पनिका, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ममता जोशी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई तीर्थदर्शन योजना के पांच वर्ष पूरे हुए है, यह योजना अपने आप में मध्यप्रदेश सरकार की अभिनव और अनूठी योजना है। वास्तव में जो व्यक्ति इस बात के लिए मनमार कर रह जाते थे कि उन्हें आर्थिक तंगी के कारण विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन और तीर्थ यात्रा से वंचित होना पड़ रहा है। इस योजना में शासन द्वारा निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराई है। इसमें न केवल आना, जाना बल्कि वहां पर रूकने घूमने फिरने से लेकर सम्पूर्ण यात्रा में नाश्ता भोजन आदि की व्यस्था मध्यप्रदेश सरकार करती है।

कार्यक्रम में बताया गया कि धार जिले से विभिन्न तीर्थ स्थानों पर 22 तीर्थ यात्रायें गई है जिनमें 4 हजार 121 तीर्थयात्री रामेश्वरम्, काशी, पुरी, जग्गनाथ पुरी, वैष्णोदेवी, अजमेर, तिरूपति बालाजी सहित विभिन्न तीथों की यात्रा कर सके। कार्यक्रम में उपस्थित तीर्थयात्रियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए प्रसन्नता के साथ मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया तथा मौका मिलने पर फिर से तीर्थ यात्रा की इच्छा जाहिर की।

Previous article4 सितम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next articleतिलक लगाने और पैर छूके प्रणाम करने के है ये जबरदस्त फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here