थर्माकोल से बढ़ता है प्रदूषण आसान है इसके निस्तारण का उपाय

0

बैतूल – (ईपत्रकार.कॉम) |थर्माकोल पॉलीथीन का उत्पाद है। आज कल पैकिंग के लिए इसका बहुत प्रोयोग किया जाता है। यह पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक होता है। यह भूमि में कभी भी सड़ता नहीं है जिसके कारण भूमि की उर्वर क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह जल स्रोतों पर भी घातक प्रभाव छोड़ता है। कई बार इसे जला दिया जाता है जिस से हानिकारक गैस उत्पन्न होती है जो ओजोन परत को नष्ट करती है।

मंगलवार को जिला पंचायत में आयोजित होने वाली समय सीमा बैठक में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण सिंह भदौरिया ने कलेक्टर श्री शशांक मिश्र और जिले के कार्यालय प्रमुखों के समक्ष इसके उचित निस्तारण की विधि प्रयोग द्वारा समझाई। इस विधि में बहुत कम मात्रा में थिनर के अंदर थर्माकोल को घोला गया, जिससे एक गाढ़ा घोल तैयार हुआ। इस घोल को छतों से होने वाले रिसाव के स्थान पर भरने से रिसाव बंद हो जाता है। इस कार्य हेतु हेल्पलाइन नंबर 7898945959 जारी किया गया है।

Previous articleजनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण
Next articleऐसा देश जहाँ गटर में से निकलता है सोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here