दतिया में आनंद, उल्लास बना रहे यही प्रयास है – मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र

0

दतिया – ईपत्रकार.कॉम |तीन दिवसीय दतिया महोत्सव स्टेडियम ग्राउण्ड़ पर मिक्का सिंह नाईट के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव के तीसरे दिन मिक्का सिंह नाईट का आयोजन किया गया। मिक्का सिंह नाईट का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि दतिया का चहुमुखी विकास हो। दतिया में आनंद और उत्साह का वातावरण बना रहे इसी उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहते है। दतिया महोत्सव, बड़ौनी महोत्सव, बसई महोत्सव, उनाव महोत्सव, फाग महोत्सव, सनकुंआ महोत्सव आदि के द्वारा जिले में आनंद और उल्लास का वातावरण बना रहता है। आधारभूत विकास के साथ सांस्कृतिक और सामाजिक विकास भी जरूरी है।

कार्यक्रम के दौरान श्री धनीराम झा एवं श्री रामस्वरूप साहू को विशेषरूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवढ़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि दतिया में जो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते है वह जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की देन है। मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेष नायक ने जिले में हो रहे विकास का उल्लेख करते हुए जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र साधुवाद दिया। इसी प्रकार की बात भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह बुन्देला, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, नगर अध्यक्ष श्री गोविन्द ज्ञानानी आदि ने भी इसी प्रकार की बात कही। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, कलेक्टर श्री मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री मंयक अवस्थी, एसडीएम दतिया श्री क्षितिज सिंघल के अलावा सर्वश्री विनय यादव, योगेश सक्सेना, डॉ. सलीम कुरैशी, रामशरण रूसिया, डॉ. रामजी खरे, पंकज शुक्ला, विपिन गोस्वामी, जीतू कमरिया, प्रशांत ढेंगुला, मुकेश यादव, श्रीमती बॉबी खांन, श्रीमती कुसुम त्रिपाठी, विजय झण्ड़ागुरू सहित समिति के सदस्य सर्वश्री भानू प्रताप सिंह बुन्देला, आफाक हुसैन, गणेशदत्त सांवाला, राजेश मोर, जगत शर्मा, सुमित रावत, भानू शर्मा, कपिल मुड़िया, मंनिदर सिंह, अंकुर खरे, क्रिश भम्बानी, इम्तियाज खांन, रोहित मिश्रा, विनय मोर सहित समिति के अन्य पदाधिकारी, गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में दर्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री जगत शर्मा एवं श्री कपिल मुड़िया द्वारा किया गया।

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कलाकार श्री मिक्का सिंह ने जब मंच पर कदम रखा तो खचा-खच भरा स्टेडियम ग्राउण्ड़ तालियों से गूंज उठा। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया। मिक्का सिंह के साथ गायक कलाकार अकीरा और मोना सिंह ने भी गीत प्रस्तुत किए। मिक्का सिंह ने जब तू मेरे अगल बगल है, प्यार की पूंगी बजा के, गंदी बात, दमादम मस्त कलान्तर, लाल मेरी पत रखिए भला गीत गाए तो दर्षक उनके स्वर में स्वर मिलाकर झूमते दिखे। युवा वर्ग ने चिल्ला-चिल्ला कर अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here