दमदार बैटरी और बैक में डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ZTE Blade Max 3

0

चाइनीज हैंडसेट मेकर ZTE ने अपने नए स्मार्टफोन Blade Max 3 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी की बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप है. यूएस में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत $199.99 लगभग 12,800 रुपये रखी गई है.

ZTE Blade Max 3 के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं. वीडियो चैट और सेल्फी करने के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Blade Max 3 के बैटरी की बात करें तो इसमें 4000mAh की बैटरी है जो कंपनी के दावे के मुताबिक 40 घंटे का टॉक टाइम और 31 दिन का स्टैंडबाय टाइम देता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें SB Type-C, WiFi 2.4GHz/5GHz 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth v4.2, GPS और 4G LTE सपोर्ट दिया गया है.

ZTE का नया Blade Max 3 एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 6-इंच फुल -HD (1080×1920 पिक्सल) टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 2GHz की स्पीड वाला स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

सेंसर की बात करें तो इसमें एक्सिलिरोमीटर, लाइट, प्रॉक्सिमिटी, हॉल, जायरो और कंपास मौजूद है. यूएस के बाहर इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here