दलसागर महोत्सव में प्रभारी मंत्री सम्मिलित

0

सिवनी – ईपत्रकार.कॉम |पर्यटन पखवाड़ा अंतर्गत टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय दलसागर महोत्सव कार्यक्रम में आज मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री शरद जैन शामिल हुए। प्रभारी मंत्री श्री जैन ने दलसागर तालाब टापू में निर्मित किये गये रेस्टोरेन्ट का लोकार्पण किया तथा दलसागर तालाब का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री जैन ने इसे सिवनी जिले के लिये हर्ष का विषय बताते हुए कहा कि यह जिले के लिये सौभाग्य है कि इतनी सुंदर जिले के ह्मदय स्थल पर स्थित है तथा इस पर स्थित टापू की सुंदरता को और निखारता है। जिला प्रशासन द्वारा इस टापू में जिलेवासियों के लिये रेस्टोरेन्ट का निर्माण सराहनीय है। शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में पर्यटन पखवाड़ा अंतर्गत 6 से 25 अक्टूबर के मध्य आयोजित गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों का विकास करना, नये पर्यटन क्षेत्रों की खोज कर उन्हें विकसित करना है। जिले के ह्मदय स्थल में स्थित दलसागर तालाब में दलसागर महोत्सव इसके लिये सराहनीय कदम है। शासन द्वारा आगे भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा।

Previous article26 अक्टूबर 2017 गुरूवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleवायरल इंफैक्शन से बचना है तो रखें इन खास बातों का ध्यान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here