दाऊद के ठिकानों की बात पुरानी, कश्मीर पर हो बात-PAK उच्चायुक्त अब्दुल बासित

0

पाकिस्तान की कश्मीर रट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. भारत की सख्ती के बावजूद पाकिस्तान लगातार कश्मीर के मुद्दे को छेड़ रहा है. वहीं दाऊद इब्राहिम समेत तमाम आतंकियों के मसले पर पाकिस्तान कन्नी काटते हुए नजर आ रहा है.

भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से जब शनिवार को दिल्ली में पत्रकारों ने पाकिस्तान में दाऊद के ठिकानों के बारे में पूछा तो बासित ने सीधा जवाब नहीं दिय़ा. बासित ने कहा कि ये मामला पुराना हो चुका है. कश्मीर की बात करिए. हम कश्मीर के लोगों के मुद्दों का स्थायी हल चाहते हैं.

बासित से जब महबूबा मुफ्ती के बयान का जिक्र किया गया तो बासित बोले कि हम वार्ता चाहते हैं और पाकिस्तान ने इसके लिए भारत को न्योता भी भेजा था. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा था कि पीएम ने पाकिस्तान के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया था लेकिन उन्होंनं मौका गंवा दिया.

Previous articleबलूचिस्तान के लोगों पर कहर बरपा रही है पाक सेना: ब्रह्मदग बुगती
Next articleघाटी में शांति के लिए ऑल पार्टी डेलिगेशन का गठन करेगी सरकार, राजनाथ करेंगे लीड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here