दिल्ली में पटाखों के बैन के बाद भी प्रदूषण पंहुचा खतरनाक स्तर पर, सुबह छाई धुंध

0

दिवाली की रात हुए प्रदूषण ने अगली सुबह भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिवाली पर आतिशबाजी से शहर में 24 गुना तक प्रदूषण बढ़ गया है.

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमिटी यानी डीपीसीसी ने सुबह छह बजे के जो आंकड़े जारी किए हैं उससे साफ होता है कि आतिशबाजी से दिल्ली की हवा बुरी तरह प्रदूषित हुई है. सुबह 6 बजे अलग-अलग जगहों पर प्रदूषण का स्तर अपने सामान्य स्तर से कहीं ज़्यादा ऊपर है, यहां तक कई जगहों पर यह 24 गुना से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है.

सुबह 6 बजे के आंकड़ों की बात करें तो पीएम 2.5 का स्तर पीएम 10 से कहीं ज्यादा बढ़ा हुआ है. पीएम 2.5 वह महीन कण हैं जो हमारे फेफड़े के आखिरी सिरे तक पहुंच जाते हैं और कैंसर की वजह भी बन सकते हैं. चिंता की बात यह है कि पीएम 2.5 का स्तर इंडिया गेट जैसे इलाकों में जहां हर रोज सुबह कई लोग आते हैं वहां 15 गुने से भी ज्यादा ऊपर आया है.

Previous articleदिवाली पर CM योगी ने पांच गावों को राजस्व ग्राम बनाकर दिया जोरदार तोहफा
Next article22 अक्टूबर 2017 रविवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here