दीपावली पर नया घर मिले, इससे बेहत्तर और क्या हो सकता है – श्री राकेश सिंह

0

मुरैना – (ईपत्रकार.कॉम) |मुरैना विकास खण्ड के अन्तर्गत बानमोर के समीप ग्राम पंचायत बानमोर खुर्द के पूरन सिंह के पुरा में एक साथ 36 परिवारों को नये घर में प्रवेश दिलाया गया। यह एक अनौखी पहल है। परिवार को दीपावली के अवसर पर नया घर बनकर मिले, वह भी दीपावली के दिन प्रवोत्सव के साथ मिले, इससे बेहत्तर लोगों के लिए अच्छा और क्या हो सकता है। यह बात जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश रूस्तम सिंह ने आज ग्राम बानमोर खुर्द के पूरन सिंह के पुरा में नाथ समुदाय को ग्रह प्रवोत्सव कराते समय सम्बोधित करते हुये कही। इस अवसर पर एसडीएम मुरैना, जनपद सीईओ सुश्री सृष्टि भदौरिया, नायब तहसीलदार बानमोर श्री श्यामू श्रीवास्तव, ग्राम सरपंच श्रीमती रामवेटी, जनपद सदस्य श्रीमती शीला देवी, पीसीओ श्री शंकर लाल बाथम, श्री रामदास सहित बडीसंख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश रूस्तम सिंह ने कहा कि मुरैना जिले में सबसे अधिक और सबसे जल्दी प्रधानमंत्री आवास बने है तो पूरन सिंह के पुरा में 36 आवास बनकर तैयार हुये है जिनमें आज इन्हे गृह प्रवोत्सव दिलाया जा रहा है। जिनमें अजवो, चन्दन, एदल, गिर्राज, ग्यान सिंह, हरसो, जगदीश, जन्डेल, जरदान, करतार, मुकेश, मुकरा, नारायन, नरेश, नसीवा, पंचम, फेरन, पोस्टी, प्रितम, राजन, रामधन, रामवल, रायसिंह, रूदान, सत्यभान, शोकीना, सिकन्दर, सोनेराम, तेजसिंह, थान, टीकम, वेजन्ती, बैजू, वकीला, विजेन्द्र और विलास को नया घर प्रदान किया। उन्होने कहाकि शीघ्र विधायक निधियाअन्य मदों से बिद्युत, सडक और पानी की पर्याप्त व्यव्स्था कराई जा येगी जिससे यह कॉलोनी प्रदेश में स्थान प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री सिंह ने नये घर प्रवोत्सव पर फीता काटकर शुभारंभ किया और गृह स्वामी पति पत्नियों से पूजा अर्चना भी कराई। इस अवसर पर एसडीएम ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

जनपद सीईओ सुश्री सृष्टि भदौरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में शासन द्वारा निर्धारित राशि स्वीकृत की जाती है। जिसमें 40 हजार रूपये की प्रारंभ में, 40 हजार भवन निर्माण के लेंटर तक पूर्ण होने पर एवं 40 हजार छत्त डलते समय प्रदान किये जाते है। इसके साथ ही 18 हजार रूपये मनरेगा के तहत, 12 हजार रूपये शौचालय निर्माण के रूप में इस प्रकार कुल 1 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किये जाते है।

दीवाली के अवसर पर परिवारो को गृह प्रवेश कराया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सोनिया मीणा ने बताया कि जिले में मेरे पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्य में तेजी आई। जिसमें कई परिवारो को अभी तक गृह प्रवेश कराया जा चुका है। जिसमें जनपद पोरसा की ग्राम पंचायत सेंथरा बाढई में 63, अम्बाह की ग्राम पंचायम कमथरी में 15, मुरैना की ग्राम पंचायत बानमोर खुर्द में 36, जनपद पंचायत जौरा की ग्राम पंचायत विलगांव में 7, जरेना में 9, जनपद पंचायत पहाडगढ की ग्राम पंचायत अगरोता में 24, ग्राम पंचायत सेथरी मे 4, जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत नेपरी में 16, डमेजर में 12, देवरी में 16, पनिहारी में 14, रिठौनियां में 9, सुहांस में 9 और जनपद पंचायत सबलगढ की ग्राम पंचायत रूंधानखालसा में 27 आवास पूर्णकर गृह प्रवेश कराया जा चुका है।

Previous articleयोगी सरकार ने कहा 8 लाख अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजना एक बड़ी चुनौती
Next articleआज पीएम मोदी जाएंगे केदारनाथ मंदिर, कई प्रोजेक्ट की देंगे सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here