दुनिया को भारत की ओर से उपहार है ‘योग’: PM मोदी

0

देश से योग को जीवन का जरूरी हिस्‍सा बनाने का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि एकमात्र योग ही है जो दुनिया में एकता ला सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 32वें मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा, ’दुनिया में 21 जून खास हो गया है। इस दिन पूरी दुनिया अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाती है। काफी कम दिनों में योग का संदेश दुनिया के कोने कोने तक पहुंच गया।‘ उन्‍होंने आगे कहा कि दुनिया में भारत की ओर से उपहार के तौर पर योग उस वक्‍त सामने आया है जब दुनिया में विनाशकारी शक्‍तियां विभाजन में लगी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्‍ट्र से अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस में शामिल होने और अपनी तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करने की भी अपील की है। उन्‍होंने कहा, ‘मुझे एक बहुत बढ़िया सुझाव मिला है- चूंकि यह तीसरा योग दिवस है तो क्‍यों न परिवार के तीन पीढ़ी एक साथ मिलकर योग करें।‘ दुनिया में आगामी 21 जून को तीसरा अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। 2015 से शुरू हुए इस दिवस को हर साल मनाया जाता है।

Previous articleजानिए आज का राशिफल
Next articleगोलकीपर ने कहा, पाकिस्तान को हराकर मेरा आत्मविश्वास आसमान पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here