दूध का धुला नहीं है पाकिस्तान, चलाता है आतंक की फैक्ट्रियां: शेर मोहम्मद बुगती

0

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के अत्याचार और मनमानी से छुटकारा की कोशिश के बीच बलोच नेता शेर मोहम्मद बुगती ने पाकिस्तान को आतंक की फैक्ट्री बताया है. उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद पर बात करने वाला पाकिस्तान कोई दूध का धुला नहीं है. ब्राह्मदाग बुगती के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से पहले पाक को अपने ग्लोबल इमेज के बारे में सोचना चाहिए.’

शेर मोहम्मद बुगती ने कहा कि पाकिस्तान की ऐसी हरकत नई नहीं है. इसके पहले भी उसने बलूचिस्तान की आजादी की कोशिश कर रहे नेताओं के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी की है.

गौरतलब है कि बलोच रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष ब्रहमदाग खान बुगती ने दो टूक कहा है पाकिस्तान से किसी भी बातचीत से पहले पाकिस्तानी सेना को बलूचिस्तान को छोड़ना होगा. बुगती ने चेतावनी दी कि पाकिस्तानी सेना ने ऐसा नहीं किया तो उसे 1971 से भी ज्यादा बुरे नतीजे भुगतने पड़ेंगे.

पाकिस्तानी मीडिया पर बरसे
बुगती ने कहा, ‘अगर हम बलूचिस्तान में दमन या ऑपरेशन की बात करें तो साल-छह महीने में मीडिया में इस पर कोई खबर दिखाई जाती है, वो भी सेंसर होने के बाद. अभी तक किसी भी मीडिया हाउस के किसी भी एंकर ने बलूचिस्तान के बारे में कुछ नहीं बोला है.’ उन्होंने सवाल किया, ‘हर दिन कई पुरुषों और महिलाओं की हत्या होती है. कई को उनके घर से खींच कर निकाल लिया जाता है. कई को अगवा कर लिया जाता है. फिर उन पर बुरी तरह जुल्म बरपाने के बाद शवों को सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. क्या कभी मीडिया का इस ओर ध्यान गया?’

Previous articleमध्यप्रदेश का औद्योगिक विकास फास्ट ट्रेक पर
Next articleसेक्स सीडी में दिखी महिला ने कराया केस दर्ज, चौतरफा घिरे MLA संदीप कुमार ने किया सरेंडर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here