देश को समृद्ध बनाने के लिये संकल्पित होना आवश्यक है- श्रीमती सम्पतिया उइके

0

मण्डला- (ईपत्रकार.कॉम) |देश को समृद्ध बनाने के लिये संकल्पित होना आवश्यक है, वही संकल्प पूरे होते हैं जिनमें समर्पण समाहित होता है। यह बात राज्यसभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके ने संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम के तहत स्वैच्छिक संगठनों का जिला स्तरीय सम्मेलन में कही। इस अवसर पर साध्वी सुश्री प्रज्ञा भारती, म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. शिवराज शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मरावी, विधायक श्री रामप्यारे कुलस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शैलेष मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता तिवारी एवं श्री नीरज मरकाम एवं म.प्र. जन अभियान के संभागीय समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्रीमती सम्पतिया उइके ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक समानता, शिक्षा, बेरोजगारी उन्मूलन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आवश्यकता है इन योजनाओं का जन जन तक पहुंचा कर उनका लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने की। साध्वी सुश्री प्रज्ञा भारती ने कहा कि देश के विकास के लिये आर्थिक समानता जरूरी है और केन्द्र सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है जिसके बेहतर परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिये जातिवाद एवं सम्प्रदायवाद से बचना होगा। म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. शिवराज शाह ने कहा कि सरकार की नीतियों के परिणाम स्वरूप देश पुनः विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। दुनिया के अन्य देश भी भारत सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुये उन्हें आत्मसात कर रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मरावी ने कहा कि शासन की प्रत्येक योजनाओं में जन कल्याण की भावना निहित होती है, योजनाओं की सफलता के लिये समन्वित प्रयास जरूरी हैं। स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुये विधायक निवास श्री रामप्यारे कुलस्ते ने कहा कि गंदगी से अनेक बीमारियों पनपती है, अतः स्वच्छता का अलख जगाते हुये प्रत्येक घरों में शौचालयों का निर्माण होना चाहिये और लोगों को उसके उपयोग के लिये प्रेरित किया जाना चाहिये। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शैलेष मिश्रा कि देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिये स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिये स्वच्छता आवश्यक है। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के संभागीय उपाध्यक्ष श्री शिवप्रसाद मालवीय, जन अभियान परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्री सुमंत उपाध्याय सहित अन्य वक्तों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला समन्वयक श्री राजेन्द्र चौधरी द्वारा संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

Previous articleआज यहाँ से बुक करें Nubia M2 Play, विडियो में देखें इसमें क्या है ख़ास
Next articleपाक ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये सबसे अच्छा काम किया है-चीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here