धरती और पानी पर उतरने वाला सबसे बड़ा विमान बना रहा चीन

0

जिस विमान की हम बात करने जा रहे हैं आपने शायद ही अब तक कोई ऐसा विमान देखा होगा। चीन जमीन और पानी दोनों जगहों से उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम विश्व का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट बना रहा है।

इसके इंजन का सफल परीक्षण भी हो चुका है। इस साल जून तक विमान के पहली उड़ान भरने की उम्मीद है। इस विमान को एजी600 नाम दिया गया है। इसका चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में पिछले जुलाई से कई स्तरों पर परीक्षण किया गया। सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने चाइना एविएशन इंडस्ट्री जनरल एयरक्राफ्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के हवाले से बताया कि 11 से 13 फरवरी के बीच हुए परीक्षणों में विमान के चारों इंजन खरे पाए गए हैं।

यह दुनिया का सबसे बड़ा एंफीबियस विमान है। इसका आकार बोइंग 737 के बराबर है। इस विमान का निर्माण आपात स्थितियों में राहत और बचाव अभियान के लिए किया गया है। इस विमान को तैयार करने में करीब सात साल का वक्त लगा। इसमें 90 फीसद से अधिक स्वदेशी पुर्जों का इस्तेमाल किया गया है। इस विमान के लिए अब तक 17 आर्डर भी मिल चुके हैं।

इसकी खासियत
विमान की लंबाई 37 मीटर, डैने 38.8 मीटर लंबे
अधिकतम 53.5 टन भार के साथ उड़ने में सक्षम
महज 20 सेकेंड में 12 टन पानी भरने की क्षमता

Previous articleबोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक लाने के लिए ऐसे करें तैयारी
Next articleनए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here