नए भारत में भ्रष्टाचार, काला धन, कैश लेनदेन की प्रथा की कोई जगह नहीं बचेगी-pm मोदी

0

आजादी के 71वें महापर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी के फायदों की पूरी फेहरिस्त पेश की | नोटबंदी के फायदों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा नोटबंदी, काला धन, बेनामी संपत्ति, डिजिटल ट्रांजैक्शन, रोजगार, किसानों की आमदनी आदि पर विस्तार से बात की। अपने 55 मिनट के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया का खाका पेश करते हुए कहा कि नए भारत में भ्रष्टाचार, काला धन, कैश लेनदेन की प्रथा की कोई जगह नहीं बचेगी।

पीएम ने बताया कि सरकार ने तीन लाख शेल कंपनियों को पकड़ा है | इनमें पौने दो लाख कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा चुके हैं| मोदी ने कहा, ‘आप कल्पना कर सकते हैं, एक ही पते पर 400-400 कंपनियां चल रही थीं| यह पूरी तरह मिलीभगत का खेल हो रहा था| किसी ने इस ओर देखने की कोशिश नहीं की|’ पीएम के मुताबिक, ये सारी कंपनियां मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त थीं| पीएम ने कहा कि काले धन पर सरकार की मंशा भांपकर 1 अप्रैल से 5 अगस्त तक 56 लाख नए करदाता सिस्टम से जुड़ गए जबकि एक साल पहले यह संख्या 22 लाख थी|

वहीं, युवाओं के रोजगार को लेकर पीएम ने कहा कि आज के युवाओं को रोजगार ढूंढने की जगह रोजगार देने की क्षमता पैदा करनी चाहिए। पीएम ने कहा कि मुद्रा योजना की वजह से ऐसा हो भी रहा है। मोदी के मुताबिक, मुद्रा योजना से लोन लेकर बड़ी तादाद में युवा अपना बिजनस खड़ा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में उठा जा रहे कदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सिंचाई के 99 बड़े प्रॉजेक्ट्स पर काम चल रहा है जो साल 2019 तक पूरे कर लिए जाएंगे। पीएम ने कहा, ‘हम सब ऐसा भारत बनाएंगे जहां किसान चिंता से नहीं, चैन से सोएगा। आज वो जितना कमा कर रहा है, 2022 तक उससे दोगुना कमाएगा।’

प्रधानमंत्री ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को लेकर भी सरकार की मंशा साफ कर दी। उन्होंने कहा, ‘पहले चमड़े का पैसा होता था, आज वह विलुप्त हो चुका है। आज के नोट भी वक्त के साथ बंद होंगे ही, इसलिए हमें जल्दी डिजिटल ट्रांजैक्शन को अपनाना होगा।’ प्रधानमंत्री ने हाउजिंग प्रॉजेक्ट्स की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सस्ता आवास उपलबध करवाने की दिशा में सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। पीएम ने कहा कि सस्ता लोन देकर 2022 तक सबको पक्का मकान देने का वादा पूरा किया जा रहा है।

Previous articleप्रदेश में पढ़ने से कोई नहीं है वंचित- लोक निर्माण मंत्री
Next articleअगर आप भी अकेलापन महसूस करते है तो अपनाए ये टिप्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here