नगराेटा हमले पर बाेले राहुल- संसद में शहीदाें का अादर नहीं हुअा

0

नगरोटा हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर नगरोटा के शहीदों का सम्मान नहीं करने का अाराेप लगाया। जानकारी के मुताबिक, राहुल ने कहा कि पार्ल्यामेंट का नियम है कि जब भी किसी की मृत्यु होती है तो हम उनका आदर करते हैं। आज पहली बार ऐसा हुआ जब हमारे सैनिकों का आदर नहीं किया गया इसलिए हमारी पार्टी और विपक्ष ने वॉकआउट किया है।

हालांकि, राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि स्पीकर ने बताया कि नगरोटा में कॉम्बिंग ऑपरेशन अभी चल रहा है। इस कार्रवाई के समाप्त होने के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

राहुल ने बताया ‘पे टू मोदी स्कीम’
संसद में नोटबंदी को लेकर लगातार चल रहे हंगामे के बीच मंगलवार को लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक पास हो गया। हालांकि विपक्ष ने इसका जमकर विरोध किया। विपक्ष ने इस विधेयक को 50-50 काला धन स्कीम बताया, ताे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आयकर संशोधन बिल पेटीएम स्कीम यानी ‘पे टू मोदी’ स्कीम है।

Previous articleकर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा
Next articleनगरोटा हमला: आतंकियों के पास मिले पर्चे, लिखा- अफजल के इंतकाम की एक और किश्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here