नाना अच्छे एक्टर हैं लेकिन हमें क्या करना है न सिखाएं-राज ठाकरे

0

मलाड़ में कुछ दिन पहले फेरीवालों को हटाने गए मनसे कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई हुई थी। जिसका मनसा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया था। यह मामला अभी थमा भी नहीं था इसी बीच फेरीवालों के समर्थन में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर भी कूद पड़े हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे लगता नहीं फेरीवालों की कोई गलती है। वे लोग अपने पेट भरने के लिए लिए काम करते हैं। आप उन्हें रोटी नहीं दे सकते, इसमें आपकी गलती है। उन्होंने कहा कि इतने सालों से महानगरपालिका प्रशासन फेरीवालों को जगह नहीं दे सकी।

नाना को फेरीवालों पर आया रहम
इसके जवाब में मनसा प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि नाना अच्छे एक्टर हैं लेकिन उन्हें उस बारे में कुछ नहीं बताना चाहिए, जिसकी उन्हें जानकारी न हो। यदि उन्हें लगता है कि फेरीवालों का ध्यान रखना सरकार का काम है तो उन्होंने अपना फाउंडेशन क्यों शुरू किया? सरकार का काम है कि वह हर व्यक्ति तक पानी पहुंचाए। सरकार से इस काम के लिए क्यों नहीं कहा जाता? ठाकरे ने नाना की मिमिक्री करते हुए उनकी फिल्म ‘वेलकम’ का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने फेरीवाले का किरदार निभाया था। मनसा प्रमुख ने कहा कि मतलब फेरीवालों पर नाना को रहम आ गया।

बता दें कि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने फेरीवालों के लिए आंदोलन भी शुरू किया है। नाना के फेरीवालों का समर्थन करने का संजय ने स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फेरीवालों की समस्या हो जानने के लिए, उनके संघर्ष का साथ देने के लिए नाना पाटेकर का अभिवादन करता हूं।

Previous articleअगर आपका पेट भी है बढ़ा हुआ तो जरूर पढ़ें यह खबर
Next articleसप्ताह का हर दिन होता है ख़ास – जानिए किस दिन में क्या करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here