नाम निर्देशन फार्म जमा कराने के छटवे दिन आये 20 नामांकन फार्म

0

बड़वानी – ईपत्रकार.कॉम |नगर निकाय निर्वाचन में नाम निर्देशन फार्म जमा कराने के छटवे दिन 20 नामांकन फार्म जमा कराये गये है। इसमें से 2 नामांकन फार्म अध्यक्ष पद हेतु तथा 18 नामांकन फार्म पार्षद पद हेतु जमा हुए है। नाम निर्देशन फार्म जमा कराने वालो में पुरूषो की संख्या 13 तथा महिलाओ की संख्या 7 हैं। यह नामांकन फार्म बड़वानी में 2 पार्षद हेतु, सेंधवा में 1 अध्यक्ष पद हेतु, राजपुर में 5 पार्षद पद हेतु, अंजड़ में 10 पार्षद पद हेतु, पानसेमल में 1 अध्यक्ष तथा 1 पार्षद पद हेतु जमा कराये गये है। जबकि इस दिन नगर निकाय पलसूद एवं खेतिया में किसी ने भी अपना नामांकन फार्म जमा नही करवाया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर निकाय बड़वानी में सोमवार को वार्ड क्रमांक 17 एवं 19 से पार्षद पद हेतु क्रमशः श्रीमती निशा ठाकुर एवं श्रीमती कुलसुम कापड़िया ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा कराये है।

जबकि नगर निकाय सेंधवा से अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती बसंती बाई यादव ने, नगर निकाय पानसेमल से अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती मीना अग्रवाल ने तथा वार्ड क्रमांक 2 से श्री मिट्ठूलाल अग्रवाल ने पार्षद पद हेतु अपना नाम निर्देशन फार्म जमा कराया है।

इसी प्रकार नगर निकाय राजपुर के वार्ड क्रमांक 3 से श्रीमती ललिता धर्मेन्द्र ने, वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती शारदा दिलीप ने, वार्ड क्रमांक 5 से श्री शांतिलाल रायक ने, वार्ड क्रमांक 11 से श्री जगदीश उमदिया ने, वार्ड क्रमांक 12 से श्री भास्कर सोनी ने पार्षद पद हेतु अपना-अपना नाम निर्देशन फार्म जमा कराया है।

वही नगर निकाय अंजड़ के वार्ड क्रमांक 2 से श्री संजय काले एवं श्री कैलाश सरडिया, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती गंगाबाई सूरज, वार्ड क्रमांक 10 से श्री अर्पण सोनी, वार्ड क्रमांक 12 से श्री इदरिश रफीक, श्री दिलीप पाल, श्री विजय राधेश्याम, श्री अब्दुल वाहिद ने, वार्ड क्रमांक 14 श्री राजेश बाल्या एवं श्री कार्तिकेय चौहान ने अपना नाम निर्देशन फार्म पार्षद पद हेतु जमा कराया है।