निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर – आगर

0

आगर(मालवा) – ईपत्रकार.कॉम |  शासन निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस.बारिया के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर 2017 को प्रातः 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक जिला चिकित्सालय आगर में वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर मे वृद्धजनो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. बारिया ने वृद्धजनों से अपील की है कि शिविर मे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लें।

शिविर मे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक सक्सेना, पेथोलॉजिस्ट डॉ मुकेश जैन, केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज बघेल, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ महेश निगवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय जामलिया, बीपी एवं शुगर (नॉनकम्यूनिकेबलडिसिज) रोगियो की जांच एवं उपचार हेतु डॉ. सुशील सोनगरा द्वारा शिविर मे आये समस्त वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जाएगा।

शिविर के नोडल अधिकारी डॉ. सुशील सोनगरा द्वारा सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराया है कि गम्भीर बीमारी से पीड़ित वृद्धजनो को जिला चिकित्सालय मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे जांच एवं उपचार हेतु रेफर करें।

Previous article30 सितम्बर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleशिक्षा और प्रतिस्पर्धा से खुलता है तरक्की का रास्ता – श्रीमती माया सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here