निर्माण कार्य के लिए विकल्प देंगे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य

0

श्योपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा की अध्यक्षता में आयोजित जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में अवगत कराया गया कि शासन निर्देशानुसार आगामी 30 सितम्बर तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण निर्माण कार्य कराने के लिए विकल्प प्रस्तुत करेगे। इसके लिए अध्यक्ष 25 लाख रूपये, उपाध्यक्ष 15 लाख रूपये तथा सदस्यगण 10-10 लाख रूपये के कार्य अपनी इच्छानुसार पंचायतो को प्रदाय कर सकेगे। जिला पंचायत अध्यक्ष संपूर्ण जिला पंचायत क्षेत्र में एवं अन्य सदस्यगण अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में उक्त राशि का उपयोग कर सकेगे। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋषि गर्ग, उपाध्यक्ष श्रीमति सीमा जाट, सदस्यगण श्री अशोक गर्ग, सुश्री ममता गोरसिया, श्रीमति ममता मौर्य, श्रीमति रूमाली बाई, श्रीमति दीपा मीणा, श्री रामचरण बैरवा, श्री परीक्षित धाकड़, जनपद अध्यक्ष कराहल श्रीमति रामदासी आदिवासी, सांसद प्रतिनिधि श्री सतीश समाधिया, विधायक श्योपुर प्रतिनिधि श्री शम्भु सिहं गुर्जर एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा ने कहा कि सदस्यगण जिन पंचायतो में आवश्यकतानुसार कार्य कराना चाहते है वह प्राथमिकता आधार पर उन्हे उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में विकल्प भरकर 30 सितम्बर तक जिला पंचायत को प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास मिशन के तहत हितग्राहीयो की सूची सभी सदस्यो को उनके निर्वाचन क्षेत्र अनुसार उपलब्ध कराई गई है। सभी सदस्य हितग्राहीयो को शीघ्र आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे वेटिंग सूची से अन्य लोगो को लाभ मिल सकें। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतो को खुले मे शौच से मुक्त कराने के चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में भागीदारी करने की अपील भी की।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गर्ग ने अवगत कराया कि ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओ का एकल खाता कर दिया गया है। इसके तहत अधोसंरचना मद में उपलब्ध राशि से जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगणो उक्त राशि के कार्य अपने क्षेत्र में कराये जाने हेतु प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत ऐसी पंचायते जो भवन विहिन है उनके लिए भवन निर्माण हेतु, शांति धाम एवं कब्रिस्तान के उन्नयनीकरण कार्य हेतु, पेयजल हेतु स्पोर्ट सोर्स कार्य, आंगनबाडी भवन एवं एक लाख रूपये तक की सीमा के मरम्मत कार्य कराये जाने के लिए 30 सितम्बर तक विकल्प दिये जा सकते है।

बैठक मे अवगत कराया गया कि जनपद पंचायतो एवं पंचायतो के परिसीमन प्रस्ताव भी दिये जा सकते है। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि ऐसी पंचायते जिनके जनपद मुख्यालय अन्य जनपद मुख्यालयो की अपेक्षा अधिक दूरी पर है। उन पंचायतो को नजदीकी जनपद में शामिल करने हेतु प्रस्ताव एवं सुझाव दिये जा सकते है। इसके अलावा 100 से अधिक छात्र संख्या वाले सभी स्कूलो मे विधुत कनेक्शन के तथा सडक किनारे स्थित स्कूलो की बाउन्ड्रीवाल निर्माण के प्रस्ताव भी आमंत्रित किये गये है।

बडौदा क्षेत्र के रजपुरा, राधापुरा मे नाला निर्माण हेतु शासन से अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक मे जिला पंचायत के 2017-18 बजट अनुमान के लिए 64.46 लाख की राशि का अनुमोदन किया गया। सदस्य श्री परीक्षित धाकड द्वारा अवगत कराये जाने पर ग्राम पंचायत बैनीपुरा एवं सहसराम में शौचालय निर्माण कार्यो की जांच कराने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सभी सदस्यो को पीएम आवास मिशन, शौचालय निर्माण के हितग्राहीयो की सूची प्रदान करते हुए प्रगति में सहयोग की अपेक्षा की गई।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. एनसी गुप्ता द्वारा मिशन इन्द्रधनुष के बारे में अवगत कराया गया कि शत प्रतिशत टीकाकरण पर पंचायत को पुरूस्कार के रूप में 2 लाख रूपये की राशि प्रदाय की जायेगी।

Previous articleपेटलावद में ब्लास्ट पीड़ितो की सुनवाई की गई
Next articleभारत ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here