नीमच के युवा उद्यमी शैलेन्द्र धाकड ने खेती किसानी को बनाया केरियर

0

नीमच- (ईपत्रकार.कॉम) |नीमच जिले की जावद तहसील के गॉव रामनगर (सुठोली) के किसान किशोर धाकड के बीएससी बॉयोटक्नोलॉजी तक शिक्षित बेटे शैलेन्द्र धाकड ने ‘‘खेती किसानों‘‘ को अपना केरियर बनाया है। नीमच जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बरूखेडा में उन्होने अपने मित्रों के साथ मिलकर ‘‘कार्मल आर्गेनिक‘‘ प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी बनाकर आयुर्वेदिक जडी-बूटियों, जैसे अश्वंगधा, शतावरी, आवंला, कोच अदरक, तुलसी कालमेघ, गुलाब की पंखुडी आदि की प्रोसेसिंग कर फ्लेहर्ब्स‘‘ नामक ब्रांड तैयार कर अनेकों किसानों को लाभ पंहुचाया है। शुरूआत में शैलेन्द्र ने अपने संसाधनों का इस्तेमाल कर यह कम्पनी प्रारम्भ की। आज इसका टर्न ओव्हर लगभग 10 करोड है। इनकी कम्पनी में लगभग 20 युवाओं और 50-60 स्थानीय किसानों और महिला श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है।

किसान पुत्र युवा युद्यमी श्री शैलेन्द्र धाकड और उनके मित्र राजेश संगीतला कम्पनी द्वारा तैयार उत्पाद फ्लेहर्ब्स को भारत के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही अमेरिका व अस्ट्रेलिया तथा यूरोपीय देशों में भी निर्यात कर रहें है। हर्बल चाय के सह मटेरियल के रूप में कम्पनी द्वारा तैयार ‘‘उत्पाद‘‘ की लेबोंट्ररी जॉच करवाई जाती है। कम्पनी द्वारा गुणवत्ता व स्वाद का विशेष ध्यान रखा जाता है। वर्ष 2012 से प्रारम्भ की गई कम्पनी कार्मल आर्गेनिक कम्पनी ने न केवल उच्च शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया है, बल्कि क्षेत्र के किसानों और स्थानीय श्रमिकों को भी स्वरोजगार से जोडा है। हर्बल प्रोडेक्ट का रॉ-मटेरियल कम्पनी जिले व प्रदेश के किसानों से ही क्रय करती है। जिससे किसानों को घर बेठे उनकी उपज का अच्छा दाम मिल रहा है। इस तरह कार्मल आर्गेनिक कम्पनी के श्री शैलेन्द्र धाकड व राजेश संगीतला सही मायने में खेती को लाभ का धंधा बनाने में अपना योगदान तो दे ही रहे है। साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Previous articleतीस सदस्‍यीय कृषकों का दल रवाना
Next articleसीरियाई सरजमीं से आतंकवाद फैला रहे आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए-रूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here