नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत मामले में सामने आया चौंकाने वाला सच

0

लंदन:  एक ब्रिटिश वैबसाइट के मुताबिक यू.पी.ए. सरकार ने निष्कर्ष निकाला था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। तत्कालीन सरकार ने नेताजी के निधन पर वर्ष 2006 में न्यायमूर्ति मनोज मुखर्जी की अगुवाई वाले जांच आयोग के निष्कर्षों को खारिज कर दिया था।

बोसफाइल्स डॉट इंफो ने एक गोपनीय अंतर-सरकारी पत्र जारी किया है जो मुखर्जी आयोग के इस निष्कर्ष को खारिज कर दिए जाने की पुष्टि करता है कि शायद नेताजी की 18 अगस्त, 1945 को ताइपे में विमान हादसे में मौत नहीं हुई थी। मंत्रिमंडल के फैसले के विवरण का कथित सारांश 11 मई, 2006 को कैबिनेट सचिवालय  में  तत्कालीन  अवर  सचिव विजय शर्मा द्वारा तत्कालीन गृह सचिव वी.के. दुग्गल को लिखे गए पत्र में है।

Previous articleअमेरिका: वैज्ञानिकों ने बनाया जीका वायरस का पहला क्लोन
Next articleसिंहस्थ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संतों को परोसा सुस्वादु भोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here