नेशनल पेंशन योजना पर क्षमतावर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

0

पेंशन विधि विनियामक प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के नेशनल पेंशन योजना पर जानकारी एवं प्रक्रियाओं के संबंध में क्षमतावर्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी की उपस्थिति में 23 अगस्त को किया गया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री एन.के. नर्रे, विभिन्न विभागों के आहरण संवितरण अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। प्रशिक्षण आईएल एण्ड एफएस स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल के श्री जे.के. श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षक श्री जे.के. श्रीवास्तव ने आहरण संवितरण अधिकारियों, कार्यालय प्रमुखों एवं शासकीय सेवकों को नेशनल पेंशन योजना के लाभ, अभिदाता के हितों की सुरक्षा, पारदर्शिता, खातों के प्रकार (स्तर-1 एवं स्तर-2), अंशदान, नामांकन आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने जिले के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को राष्ट्रीय पेंशन योजना से संबंधित उत्तरदायित्व के संबंध में जानकारी दी। श्री श्रीवास्तव द्वारा पंजीकरण फार्म संग्रहण, उनका सत्यापन, अग्रेषण, नामांकन परिवर्तन, व्यक्तिगत विवरण, शिकायत प्रबंधन, उपयोगकर्ता के आईडी पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि वेतन बिल प्रत्येक माह की 20 तारीख तक पीएओ तक पहुंचाना अनिवार्य है।

Previous articleजानिए एलोवेरा जेल के गुणकारी फायदे
Next articleक्या आप जानते है बीयर पीने के ये बेमिसाल फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here