नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया

0

श्योपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर श्री रामनारायण चैधरी के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर मे आज 09 सितम्बर 2017 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारभ जिला न्यायालय श्योपुर मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामनारायण चैधरी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अधयक्ष श्री योगेन्द्र सिहं भदौरिया एवं अन्य न्यायाधीशगण, अभिभाषकगण तथा विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। लोक अदालत मे प्रकरणो के निराकरण के लिए उक्त नेशनल लोक अदालत मे राजीनामा योग्य प्रकरणो के निराकरण हेतु 10 खण्डपीठो का गठन किया गया था।

नेशनल लोक अदालत मे प्रिलिटिगेशन के 198 मामलो का निराकरण कर 10 लाख 24 हजार 227 रूपये की राशि वसूली गई समस्त बैंको के लगभग 17 प्रिलिटिगेशन प्रकरणो का निराकरण कर 3 लाख 18 हजार 38 रूपये की राशि वसूली गई। विधुत विभाग के 07 मामलो का निराकरण करते हुए 1 लाख 29 हजार रूपये की वसूली की गई। नगर पालिका के 169 मामले निराकृत हुए जिनमे 5 लाख 77 हजार 189 रूपये की वसूली की गई।

जिला न्यायालय श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर के न्यायिक अधिकारियो की खण्डपीठो ने कुल 177 मामलो का आपसी सुलह और समझौते से पक्षकारो के मामलो का निराकरण किया। जिसमे मोटर दुर्घटना के 01 मामले मे पीडित के परिजनो को 50 हजार का मुआवजा दिलाया गया। सिविल एवं चैंक बांउस के मामलो मे 9 लाख 35 हजार 720 रूपये दिलाये गये।

नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए जिला न्यायाधीश श्री रामनारायण चैधरी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अंकित श्रीवास्तव द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियो, खण्डपीठ के सभी अधिकारियो, कर्मचारियो, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन, अभिभाषकगण एवं पक्षकारो के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। लोक अदालत मे खण्डपीठ क्रमांक 4 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष मारपीट के एक मामले मे उभय पक्षकारो द्वारा राजीनामा किया गया। मारपीट का यह मामला गुटखा खाने को लेकर हुआ था। राजीनामे के दोरान दोनो पक्षो ने आजीवन गुटखा नही खाने का संकल्प भी लिया।

Previous articleरीवा की विश्व में पहचान सफेद बाघ से होती है-उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
Next article‘भावांतर भुगतान योजना‘‘ के तहत 11 अक्टूबर तक किसान भाई करा सकेंगे पंजीयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here