नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा ग्राम सुन्दरा में स्वच्छता रैली सम्पन्न

0

पन्ना- (ईपत्रकार.कॉम) |टी.आर. डड़सेना लेखाधिकारी ने बताया है कि महात्मा गांधी जयंती अवसर पर ग्राम सुन्दरा में स्वच्छता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ, अभिषेक जैन बीएमओ देवेन्द्रनगर, कार्यक्रम अध्यक्ष रमाकांत शुक्ला सरपंच सुन्दरा, विशिष्ट अतिथि रीता त्रिपाठी टी.आई. देवेन्द्रनगर, अतिथि-रामपाल पटेल सोसाइटी अध्यक्ष दिनेश कुमार बागरी, संतोष गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी जयंती अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम सुन्दरा में सफाई, झाडू लगाकर रैली निकाली गई तथा बच्चों में जागरूकता बनाने हेतु मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि खान-पान एवं घर को साफ-सुथरा रखने पर बीमारी उत्पन्न नही होंगे। बच्चों को रोग मुक्त रखने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही इन्द्रधनुष कार्यक्रम के सफल बनाये व बच्चो को सम्पूर्ण टीकाकारण कराये, संतुलित भोजन के अंतर्गत चार रंग के भोजन ग्रहण करें। लाल रंग-टमाटर, पिला रंग-दाल, सफेद-चावल दूध, हरा रंग-हरी सब्जी सेवन करे। कार्यक्रम अध्यक्ष-श्री शुक्ला सरपंच सुन्दरा ने अपने उदबोधन में कहा कि यदि सुन्दरा के आमजन अपने घर व रोड की साफ-सफाई करें तो कोई भी व्यक्ति सुन्दरा में आकर ग्राम को गंदा नही करेगा। हर कार्य के लिए शासन पर अश्र्रित न रहें। श्री पटेल सोसाइटी अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में कहा सभी ग्रामवासी संकल्प ले की ग्राम सुन्दरा को साफ रखेंगे तो स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम अपने-आप सफल होगे। विशिष्ट अतिथि-रीता त्रिपाठी टी.आई. देवेन्द्रनगर ने किशोरा अवस्था में शारीरिक परिवर्तन, विचार में बदलाव, प्रजनन स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांव के नवयुवक गांव की जिम्मेदारी संभाले सतना बार्डर में बस गांव अपराध के प्रति सजग व जागरूक रहे।

रीति-रिवाज के वैवाहिक सदैव सुखमय होता है अन्तर विवाह से बचे। किशोर-किशोरी अपने माता-पिता कहने पर ही निर्णय लें अपने आप में निर्णय लेने से बचें। श्री विश्वकर्मा अध्यक्ष फुलवारी नेहरू युवा मंडल ने आभार प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कविता विश्वकर्मा, द्वितीय आशा चौधरी एवं तृतीय सीमा चौधरी रहीं। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति चौधरी, द्वितीय प्रतीक्षा पटेल तथा तृतीय मनीषा कोरी को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में आरिफ खान का सहयोग सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम में मिथलेश त्यागी, रामकिशोर पटेल, रूचि पाठक, दिव्या भारती परमार, नेहा त्रिपाठी तथा विजय कबीर पंथी का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here