नैरोबी में पीएम मोदी बोले- सिर्फ हिंदुस्तानी लोगों में हैं पूरे विश्व को एक करने का जज्बा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तंजानिया से केन्या की राजधानी नैरोबी पहुंचे. चार अफ्रीकी देशों की उनकी यात्रा का यह चौथा और अंतिम पड़ाव है.

यहां भारतीय मूल के तकरीबन 20 हजार लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचे. रंगारंग कार्यक्रमों के बाद उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सदियों पहले हमारे पूर्वज यहां मजदूर के रूप में आए थे, लेकिन आज यहां मिनी हिंदुस्तान दिखता है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं पिछले चार दिनों से अफ्रीका की यात्रा कर रहा हूं. मोजांबिक, साउथ अफ्रीका, तंजानिया और अब यहां आया. आपसे पुराना परिचय रहा है, पर आज जो मैं नजारा देख रहा हूं, वह अद्भुत है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में देखने वाले लोग भी यही सोचते होंगे कि गए कहीं भी हो कार्यक्रम तो भारत में ही लग रहा है. आज का दृश्य देख कर लगता नहीं कि हम भारत से बाहर अफ्रीका की धरती पर हैं.

– पीएम मोदी ने कासारानी स्टेडियम में कहा- जाम्बो, नमस्कार, केम छो, सत श्री अकाल, नमस्कारम.

– मेरे प्रिय मित्रों, बहनों-भाइयों, केन्या में मिले सम्मान का शुक्रगुजार हूं.

– ये हमारे लिए गर्व का विषय है। ये प्रेम का प्रतीक है.

– पिछले 4 दिन से अफ्रीका की यात्रा कर रहा हूं.

– साउथ अफ्रीका गया, तंजानिया गया और अब आपके बीच में हूं.

– मैं पहले भी आपके लिए यहां आ चुका हूं. आप में से कई लोगों से मेरी मित्रता रही हैं.

– आज जो मैं नजारा देख रहा हूं. जो इसे भारत में देख रहे हैं वो जरूर सोचते होंगे.

– नैरोबी का दृश्य देखकर ऐसा लग रहा होगा कि कार्यक्रम हिंदुस्तान में ही हो रहा है.

– जब हम यहां आते हैं तो हमें लगता है कि ये मिनी हिंदुस्तान है.

– जिन संस्कारों को लेकर आपके पूर्वज यहां आए, कारण जो भी रहा हो, गिले-शिकवे जो भी रहा हो, लेकिन आपने इस जगह को अपना बना लिया.

– आपके कंधे से कंधा मिलाकर यहां के नागरिक विकास में आपके योगदान को स्वीकार करते हैं.

– केन्या के राष्ट्रपति चाहते थे कि इस कैलेंडर वर्ष में ही मेरा यहां आना हो. ये उनका और आपका हक है. इसीलिए आज मैं यहां हूं.

– जब इंडिया-अफ्रीका संबंधों को मजबूत करने की बात करते हैं, तो इसमें दुनिया की चिंता भी होती है.

– जब अपनी धरती के लोगों को पीड़ा होती है तो आप भी जरूर सोचते होंगे. आपको भी पीड़ा होती होगी

– सरकार एक विदेश विभाग चलाती है. जो सोचता है कि दुनिया भारत से जुड़े.

– भारत के सच्चे एंबेसडर दुनियाभर में फैले भारतीय हैं. दुनिया को जोड़ने की ताकत भारतीयों में ही है.

इसके पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘हेलो केन्या! इस मित्रवत देश आकर प्रफुल्लित हुआ, जिसके साथ भारत का ऐतिहासिक घनिष्ठ संबंध है.’

इसके पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1981 में केन्या की यात्रा की थी. उनके बाद इन 35 सालों के दौरान किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की यह पहली यात्रा है.

पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों की रैली को संबोधित करने के साथ ही केन्या में भारतीय मूल के लगभग 80 हजार लोगों तक अपना संदेश पहुंचाया. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में रहने वाला हर भारतीय देश का ब्रांड एंबेसडर है.

राष्ट्रपति के बाद वहां के स्टूडेंट्स से मिलेंगे मोदी
प्रधानमंत्री सोमवार को केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याता के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. वह नैरोबी यूनिवर्सिटी भी जाएंगे और स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करेंगे.

केन्या से सोमवार को स्वदेश लौटेंगे पीएम मोदी
केन्या में अपने कार्यक्रम को निपटाने के बाद वह सोमवार को ही स्वदेश रवाना हो जाएंगे. केन्या और तंजानिया के अलावा मोदी अफ्रीका के अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान मोजांबिक और दक्षिण अफ्रीका भी गए थे.

Previous articleअतिवर्षा से उत्पन्न स्थिति से निपटने के बेहतर प्रबंध करें
Next articleज्योतिष की सलाह पर CM हरीश रावत ने हटवाई घोड़े शक्तिमान की मूर्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here