पटवारी हल्का का पंजीयन कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं-कलेक्टर

0

पन्ना  – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर जे.पी. आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर द्वारा समयसीमा प्रकरणों, जनसुनवाई, शिकायत, सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की समीक्षा करने के अलावा अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए विभिन्न दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने समग्र पोर्टल पर आधार फीडिंग का कार्य अभियान चलाकर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अभी भी जिन क्षेत्रों में बी-1 वाचन तथा निःशुल्क खसरा खतोनी वितरण होना शेष रह गया हो वहां राजस्व अधिकारी ग्रामसभा आयोजित कर तत्काल वितरण कराएं। शासन के निर्देशानुसार सभी पटवारी हल्कों का ऑनलाईन पंजीयन किया जाना है। पंजीयन से शेष रह गए हल्कों का पंजीयन तीन दिवस के अन्दर अनिवार्यतः कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने काफी समय से लंबित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों में संबंधित विभागों को तत्काल निराकरण करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी एल-4 में लंबित शिकायतों को गंभीरता से लें। उनका निराकरण करते हुए संबंधित वरिष्ठ अधिकारी को प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पेंशन पोर्टल पर प्रथम दृष्टया संभावित पात्रों में से पात्र-अपात्रों के सत्यापन में नगरपालिका परिषद शाहनगर, अजयगढ तथा गुनौर द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। शेष नगरपालिकाएं भी शत प्रतिशत सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। पेंशन हितग्राहियों के खातों में शासन द्वारा एक रूपये ट्रांसफर ट्रायल में फेल हुए ट्रांजेक्शन में सही खाता नम्बर की जानकारी दो दिन के भीतर दर्ज कराए। उन्होंने जनश्री बीमा में हितग्राहियों का सत्यापन कर बीमा प्रकरणों को 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से ऑनलाईन अग्रेषित करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न प्रकरणों में संबंधित अधिकारी संयुक्त सीमांकन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा निर्माणाधीन हाट बाजारों का निर्माण समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। विद्युत मंडल ट्रांसफार्मर बदलने अथवा नवीन ट्रांसफार्मर लगवाने वाले प्रकरणों में शिविर लगाकर निर्धारित राशि एकत्र कराएं। बंद नलजल योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने सुधार योग्य योजनाओं को इसी सप्ताह चालू कराने के निर्देश दिए। स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ऋण एवं अनुदान के अब तक स्वीकृत सभी प्रकरणों का वितरण एक सप्ताह के भीतर कराना सुनिश्चित करें। खादी, ग्रामोद्योग, हथकरघा आदि विभागों ने सराहनीय कार्य किया है। थोडा और प्रयास करते हुए इसी सप्ताह शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति हासिल करें। उन्होंने अन्य विभागों को भी संतोषजनक प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल खरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक सिंह ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous articleहाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रतिभा पर्व 14 अक्टूबर तक मनाया जायेगा
Next articleप्रधानमंत्री मुद्रा योजना में हितग्राहियों को दी गई सहायता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here