पठानकोटः गृह मंत्रालय ने किया BSF के DIG-कमांडेंट का ट्रांसफर

0
नई दिल्ली। पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद गृह मंत्रालय ने एक्शन लेते हुए बीएसएफ के DIG एनके मिश्रा और कमांडेंट एसएस दवास का ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि यह दोनों ही अफसर गुरुदासपुर सेक्टर में तैनात थे।
गौरतलब है कि इस हमले के बाद देश के अन्य इलाकों में भी संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद गृह मंत्रालय ने सवाल पूछा था कि आखिर बीएसएफ के रहते इतनी तादात में आतंकी भारतीय सीमा के भीतर कैसे आ रहे हैं। एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक, पाक की नजर भारत की नदियों पर है। इसका कारण संभवतः यह है कि पाकिस्तान के जितने भी न्यूक्लियर प्लान्ट हैं, वह उन नदियों के किनारे हैं, जिनका कंट्रोल भारत के पास है।
आतंकियों ने घुसपैठ के बाद बीएसएफ, पंजाब की बॉर्डर पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों का बड़ा फेल्योर माना जा रहा है। डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कहा था, पंजाब में सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस तैयार करना होगा। बॉर्डर पर बीएसएफ पहली लाइन, हम सेकंड लाइन पर डिफेंस करते हैं। यहां जम्मू-कश्मीर जैसे बीएसएफ की तैनाती नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here