परंपरागत हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया स्थापना दिवस “मध्यप्रदेश स्थापना दिवस”

0

टीकमगढ़ – ईपत्रकार.कॉम |जिले में म.प्र. स्थापना दिवस आज परंपरागत हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय नजरबाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वत लाल अहिरवार ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ तत्पश्चात श्री पर्वत लाल अहिरवार ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया और उपस्थित सभी लोगों को स्वर्णिम म.प्र. के निर्माण में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने कला-पथक दल के साथ मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया।

कस्तूरबा छात्रावास पृथ्वीपुर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मौनिया नृत्य को सभी ने सराहा

   कार्यक्रम में कस्तूरबा छात्रावास पृथ्वीपुर की छात्राओं ने आकर्षक मौनिया नृत्य के माध्यम से बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छ भारत का संदेश दिया, जिसे लोगों काफी सराहा। इस अवसर पर बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ के संदेश के साथ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें शासकीय अनुसूचित जाति, जनजाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास की छात्राओं शासकीय कस्तूरबा छात्रावास कुण्डेश्वर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकमगढ़ तथा भगवान महावीर बाल संस्कार केन्द्र टीकमगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्यों को लोगों ने सराहा।

विधायक ने की सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल कलाकारों की प्रशंसा

   इस अवसर पर विधायक टीकमगढ़ श्री केके श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल सभी दलों को 3-3 हजार रूपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल कलाकरों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।

 उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

   कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय एवं अशासकीय लोगों को अतिथियों ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम पंचायत अमरपुर की निवासी श्रीमती रामवती अहिरवार को सम्मानित किया गया जिन्होंने घर में शौचालय बनवाने की मांग की तथा जिद करके घर वालों के विरोध के बावजूद भी शौचालय बनवाया। साथ ही खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सस्मानित किया गया।

हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

   इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अनेक योजनाओं में चयनित हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसके तहत जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में चयनित दो हितग्राहियों टीकमगढ़ निवासी श्री संजय पिता देवेन्द्र सिंह सोलंकी तथा पहाड़ी तिलवारन निवासी श्री लालू प्रसाद पिता वीर सिंह यादव को स्वीकृत राशि के चेक विवरित किये गये। जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना मे चयनित पठराई निवासी श्री सुरेश पिता राधेलाल अहिरवार, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में चयनित टीकमगढ़ निवासी श्री राजकुमार पिता हरीराम प्रजापति तथा श्री रामलाल पिता पूरन प्रजापति को स्वीकृत राशि के चेक वितरित किये गये।

विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियां

   इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य, उद्योग, जिला पंचायत, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान, कृषि, जनसंपर्क सहित संबंधित विभागों की चित्र प्रदर्शनियां लगाई गई जिसमें विभाग द्वारा संचालित विकास गतिविधियों को दर्शाया गया। कार्यक्रम में विधायक टीकमगढ़ श्री केके श्रीवास्तव, जिला योजना समिति के सदस्य श्री अभयप्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत के सदस्य श्री छत्रपाल सिंह छोटू राजा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गिरि, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल, एसपी श्री कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार, एसडीएम टीकमगढ़ श्री पीएस चौहान, शासकीय सेवक, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ए.के. उपाध्याय एवं डॉ0 एम.के. उपाध्याय ने किया।

संकल्प

   मैं सत्य निष्ठा से यह संकल्प लेता/लेती हूँ कि अपने मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूँगा/दूँगी।
मैं यह भी प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि समर्पित भाव से समृद्ध प्रदेश के निर्माण तथा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये निरंतर कार्य करता रहूँगा/करती रहूँगी।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here