परिश्रम ही सफलता की कुंजी है – न्यायाधीश

0

बड़वानी- (ईपत्रकार.कॉम) |शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी में बुधवार को महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित सशक्त वाहिनी अभियान अन्तर्गत पुलिस भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विधिक साक्षरता संबंधी जानकारी न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा दी गई। विविध कानूनी नियमों की जानकारी देते हुए श्री गुप्ता जी ने छात्राओं को विशेष रूप से अथक परिश्रम करते हुए निरंतर प्रयास व सतत् परिश्रम करने की प्रेरणा देते हुए कहा की परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। आपने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु बताया की यह जरूरी है कि सबसे पहले अथक प्रयास किया जावें तथा उसके लिए पर्याप्त श्रम किया जावे। पुलिस भर्ती हेतु जरूरी है कि शारीरिक क्षमता व पूर्ण कौशल क्योंकि पुलिस विभाग का मुख्य नारा है “देश भक्ति जन सेवा” वह तभी संभव है जबकि पुलिस बल में जाना वाला प्रत्येक व्यक्ति शारीरिक रूप से सुदृढ़ हो और उसमें पूर्ण कौशल हो।

न्यायाधीश श्री गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की बात कही तथा महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की जानकारी देते हुए उनके संबंध में बने हुए कानूनी अधिनियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.नंदिनी शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन सशक्त वाहिनी अभियान प्रभारी डॉ. कविता भदौरिया द्वारा किया तथा आभार डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ सह. प्राध्यापक वंदना भारती, सुश्री योगिता मुकाती विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमती अनिता चौयल, श्री नरसिंह माली पैरालिगल वालेंटियर्स व छात्राएँ उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here