पर्स में रखें ये पांच चीजें, बरकत में होगी वृद्धि

0

कई बार अधिक मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। कार्य में उन्नति के बाद भी जेब में पैसा नहीं रुकता। जिसके कारण परिवार को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समुद्र शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपने पर्स में रखा जाए तो बरकत में वृद्धि होगी।

अपने पर्स में धन की देवी लक्ष्मी का चित्रपट रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी अौर पर्स सदैव भरा रहेगा।

पर्स में कमल गट्टे अर्थात कमल के बीज रखें। इससे कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।

पर्स में चावल रखने से बहुत लाभ होता है। कहा जाता है कि पर्स में थोड़े से चावल रखने से फिजूलखर्ची रुक जाती है। ऐसा करने से फालतू के खर्च नहीं होते अौर बरकत में वृद्धि होती है।

इसके अतिरिक्त पर्स में श्री यंत्र रखने से पैसों से संबंधी सभी कार्यों में लाभ होता है। श्री यंत्र को सदैव अपने पर्स में रखना चाहिए।

पर्स में सदैव छोटा सा शीशा रखना चाहिए। इससे धन की बचत होती है। इसके साथ ही फिजूल खर्चे नहीं होते अौर नौकरी में भी तरक्की होती है।

Previous articleमुकेश अंबानी का नया दांव, Ola और Uber को टक्कर देने ‘Jio Cab’ की तैयारी!
Next articleउरी हमला: NIA नहीं जुटा पाई कोई सबूत, PAK लौटेंगे दोनों संदिग्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here