पाकिस्तान में नवाज शरीफ के सामने जब गूंजा ‘गायत्री मंत्र’,

0

नई दिल्ली: पडोसी देश पाकिस्तान में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्ज़ा मिला हुआ है, इसकी वजह है वहां हिंदुओं की आबादी कम होना। ऐसे में आपने अक्सर वहां हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों के बारे में सुना होगा, जैसे कि जबरन धर्मांन्तरण के मामले! लेकिन अभी हाल ही में पाकिस्तान से जो वीडियो सामने आया है वो आपको चौंका भी देगा और ख़ुशी भी देगा |

दरअसल ये वीडियो कराची में होली के मौके पर आयोजित एक समारोह का है| जहां नवाज़ शरीफ बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे| इस दौरान गायिका नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया| कराची में होली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शरीफ ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘हैप्पी होली’ कहकर की|

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी प्रधामनंत्री नवाज शरीफ के सामने एक युवती गायत्री मंत्र का पाठ कर रही है। नवाज शरीफ गायत्री मंत्र का पाठ खत्म होने पर तालियां बजाकर हौसलाफजाई भी करते हैं। बीते मंगलवार को कराची में होली के मौके पर नवाज शरीफ हिंदू समुदाय के लोगों के साथ एक समारोह में नजर आए हैं।

इस समारोह में अपने संदेश में नवाज ने कहा कि जबरन धर्मांतरण और दूसरे धर्म के पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचाना इस्लाम और पाकिस्तान में अपराध है। हिंदुओ के साथ यहां होली के एक आयोजन में उन्होंने कहा कि यह किसी का काम नहीं कि वह फैसला करे कि कौन जन्नत जायेगा और कौन जहन्नुम लेकिन पाकिस्तान को धरती पर जन्नत बनाना है।

Previous articleबीमारियों का घर है मैदे की ब्रैड, जानिए इसके नुकसान
Next articleभारत पर हमले की तैयारी में थे आतंकी, इसलिए की सर्जिकल स्ट्राइक: सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here