पारदर्शी स्क्रीन बगैर तार के दूर से ही चार्ज कर देगा स्मार्टफोन और टैबलेट

0

एक नई रीसर्च के मुताबिक, जल्द ही आपके टीवी की तरह दिखने वाला एक फ्लैट पारदर्शी पैनल अपने सामने रखे स्मार्टफोन, टैबलेट और बैटरी को दूर से ही चार्ज कर देगा। अमेरिका की ड्यूक और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कहा है कि ऐसे सिस्टम को बनाने की तकनीक अभी भी उपलब्ध है।

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के मैट रेनॉल्ड्स ने कहा, ‘आजकल भद्दे चार्जिंग पैड और तार वाले चार्जर के विकल्प की काफी मांग की जा रही है। इनसे किसी स्मार्टफोन या टैबलेट की मोबिलिटी सीमित हो जाती है।’

इस तकनीक में माइक्रोवेव एनर्जी तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। रेनॉल्ड्स ने कहा, ‘सुरक्षित तरीके से माइक्रोवेव एनर्जी बीम के डायरेक्ट फोकस के जरिए डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। इसमें मुख्य समस्या लोगों, पालतू जानवरों व अन्य सामानों को इसके सामने आने से बचाना है। अगर ऐसा संभव हो सके तो वायरलेस पावर में यह तकनीक गेम चेंजर साबित हो सकती है।’

Previous articleनिवेश के लिये मध्यप्रदेश सबसे अधिक पसंदीदा राज्य बना-विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज
Next articleन्याय सबको मिले किसी का तुष्टिकरण न हो दादागिरी पनपने न दें, सख्ती बरतें- मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here