पीएम और वित्त मंत्री को 22 हजार करोड़ रूपये के बैंक घोटाले पर चुप्पी तोडऩी चाहिए -राहुल गांधी

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएनबी घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेतली पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम और वित्त मंत्री को 22 हजार करोड़ रूपये के बैंक घोटाले पर चुप्पी तोडऩी चाहिए और इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए जैसे कि वे ही दोषी हों।

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर मोदी पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री परीक्षा के बारे में दो घंटे तक भाषण देते हैं लेकिन 22 हजार करोड़ रूपये के बैंक घोटाले पर बोलने के लिए उनके पास दो मिनट भी नहीं हैं और जेतली छिपे हुए हैं। राहुल ने लिखा कि इस तरह का व्यवहार छोड़ो जैसे आप दोषी हैं, कुछ बोलो। कांग्रेस अध्यक्ष का यह ट्वीट उनके इस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने घोटाले के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया था और उन पर देश की वित्तीय प्रणाली को ध्वस्त करने का आरोप लगाया था।

Previous article19 फरवरी 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next articleजाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here