पीएम को लिखी स्वामी ने चिट्ठी, भ्रष्टाचार मामलों में देरी से जाँच का उठाया मुद्दा

0

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यण स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर भ्रष्टाचार के मामलों के निष्कर्ष में हो रही देरी के आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। स्वामी ने चिट्ठी में लिखा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और भ्रष्टों, खास तौर पर ऊपरी स्तर के लोगों पर मामला दर्ज करने को लेकर आपकी प्रतिबद्धता से देश आपका आभारी है।

उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में मैं सीबीआई द्वारा पहली नजर में भ्रष्ट साबित हो चुके मामलों के तार्किक अंत में हो रही अत्यंत देरी की तरफ आपका ध्यान खींचना चाहूंगा।’ उन्होंने इस संबंध में कुछ केस- एयरसेल-मैक्सिस, शारदा चिटफंड स्कैम, अगुस्टा वेस्टलैंड सौदा और रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े जमीन सौदा का भी जिक्र किया।

स्वामी ने लिखा, ‘पीएमओ सीबीआई को निर्देश नहीं दे सकता, यद्यपि सीबीआई द्वारा भारत की संचित निधि से खर्च के लिए संविधान के तहत उसे जवाबदेह ठहराया जा सकता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here