पीएम मोदी ने पाकिस्तान के आगे घुटने टेके : केजरीवाल

0

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पाकिस्तानी जांच दल को भारत के पठानकोट हवाईअड्डे पर आतंकी हमले की जांच की इजाजत देकर पाकिस्तान के समक्ष घुटने टेक दिए हैं। केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ हिंसा को शरण दे रहा है। केजरीवाल ने सवाल किया कि पाकिस्तान के सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों को उसकी जांच की इजाजत कैसे दी जा रही है, जो उनके द्वारा ही प्रायोजित है।

आम आदमी पार्टी नेता ने कहा, हम कह रहे थे कि आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) इसके लिए जिम्मेदार है और यह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंक है। क्या यह बात बदल गई है? केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के समक्ष घुटने टेक दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का एक दल दो जनवरी को हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए भारत आया हुआ है। भारत ने हमले के लिए पाकिस्तानी आतंककारियों को जिम्मदार ठहराया था। हमले में सात भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और सभी आतंकी भी मारे गए थे।

Previous articleग्राम उदय से भारत उदय अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को महू से करेंगे
Next articleपेयजल के लिये हरसंभव उपाय करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here