पुलिस अधीक्षक व अपर कलेक्टर ने रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचकर व्यवस्थायें देखी

0

दतिया- (ईपत्रकार.कॉम) |पुलिस अधीक्षक दतिया श्री मंयक अवस्थी, अपर कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने नवरात्रि मेले के मद्देनजर रतनगढ़ माता स्थान पर पहुंचकर व्यवस्थाये देखी और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप माकिन, एडीशनल एसपी श्री सुरेन्द्र सिंह गौर, एसडीएम सेवढ़ा श्री अशोक सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सेवढ़ा, तहसीलदार इन्दरगढ़ श्री अशोक अवस्थी, ईई पीडब्लूडी श्री आरके हनुमंते, एसडीओ आरईएस श्री हिमांशु तिवारी सहित मेले से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम पार्किग व्यवस्था का अवलोकन किया गया। अपर कलेक्टर द्वारा बताया कि दूल्हा देव मंदिर के पास चार स्तर की पार्किग बनाई है। पहले सेक्टर में बड़े वाहन, दसूरे ट्रैक्टर ट्राली, तीसरे में कारे व 4 में दोपहिया वाहन रहेंगे। पार्किंग को समतलीकरण कर बेरीकेटिंग लगाने के निर्देश पीडब्लूडी को दिए है। इसी प्रकार दो पार्किग वेहट रोड़ पर भी बनाई है। कोई भी वाहन दूल्हा देव से आगे नहीं जायेगा।

पुल तथा माता मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क तक वैरीकेटिंग रहेगी। आने जाने के रास्ते पृथक-पृथक कर पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था रहेगी। निरीक्षण के दौरान मंदिर के सौन्दर्यीकरण तथा आकर्षक लाईटिंग के संबध में विशेष निर्देश दिए गए।

Previous articleआज का पंचांग : 19 सितम्बर, 2017 मंगलवार आश्विन कृष्ण तिथि चतुर्दशी
Next articleजिलास्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here